Uncategorized

अजियो-मिंत्रा ने तुर्किये ब्रांड्स बेचना बंद किया: भारत ने पाकिस्तान के लिए सभी ट्रेड रूट्स बंद किए, बायजू रवींद्रन बोले- मैं भगोड़ा नहीं हूं

अजियो-मिंत्रा ने तुर्किये ब्रांड्स बेचना बंद किया:  भारत ने पाकिस्तान के लिए सभी ट्रेड रूट्स बंद किए, बायजू रवींद्रन बोले- मैं भगोड़ा नहीं हूं

Last Updated on May 18, 2025 8:43, AM by

 

  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, Ajio Myntra Stops Selling Turkiye Brands

नई दिल्ली11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर भारत-पाकिस्तान से जुड़ी रही। भारत ने पाकिस्तान के लिए सभी ट्रेड रूट्स बंद कर दिए हैं। यूएई, ईरान और अन्य खाड़ी देशों से आने वाले सभी शिपमेंट की भारत गहन जांच कर रहा है। इससे सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि किसी भी रास्ते पाकिस्तान का कोई भी सामान भारत में नहीं आना चाहिए।

 

वहीं भारत में तुर्किये का बॉयकॉट लगातार बढ़ता जा रहा है। ट्रैवल एजेंसियों और व्यापारी संगठनों के बाद देश के प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मिंत्रा और रिलायंस की स्वामित्व वाली Ajio ने भी तुर्किये का प्रोडक्ट बेचना बंद कर दिया है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार आज रविवार की छुट्टी के चलते बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. भारत ने पाकिस्तान के लिए सभी ट्रेड रूट्स बंद किए:UAE के जरिए सामान भेज रहा था, अब खाड़ी देशों से आनेवाले शिपमेंट की जांच हो रही

यूएई, ईरान और अन्य खाड़ी देशों से आने वाले सभी शिपमेंट की भारत गहन जांच कर रहा है। इससे सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि किसी भी रास्ते पाकिस्तान का कोई भी सामान भारत में नहीं आना चाहिए। सरकार ट्रांसशिपमेंट हब से भी आने वाले सामानों की जांच कर रहा है।

इसके अलावा, किसी तीसरे देश के रास्ते भी पाकिस्तानी सामान भारत नहीं आए अधिकारी इसपर भी नजर रख रहे हैं। पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच सभी तरह के व्यापार बंद हैं।

2. अजियो-मिंत्रा ने तुर्किये ब्रांड्स बेचना बंद किया: टूरिज्म और बिजनेस भी बंद, पाकिस्तान का समर्थन करने पर तुर्किये का देशभर में बॉयकॉट​​​​​​​​​​​​​​

भारत में तुर्किये का बॉयकॉट लगातार बढ़ता जा रहा है। ट्रैवल एजेंसियों और व्यापारी संगठनों के बाद देश के प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मिंत्रा और रिलायंस की स्वामित्व वाली Ajio ने भी तुर्किये का प्रोडक्ट बेचना बंद कर दिया है।

इन प्लेटफॉर्म्स पर ये ब्रांड अब आउट ऑफ स्टॉक हो गए हैं। फ्लिपकार्ट सब-ब्रांड मिंत्रा ने सभी तुर्किये ब्रांड्स की बिक्री को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। इसमें अलीबाबा की स्वामित्व वाली ट्रेंडयोल भी शामिल है। यह वुमन सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला इंटरनेशनल वेस्टर्न वियर लेबल है।

3. तुर्किये के खिलाफ भारत में बायकॉट अभियान तेज: सेब-मार्बल पर रोक, ट्रैवल कंपनियों ने यात्रा बुकिंग बंद की; दोनों देशों पर क्या और कितना असर​​​​​​​

पाकिस्तान को सपोर्ट करने के कारण तुर्किये का भारत में बॉयकॉट हो रहा है। न केवल ट्रैवल कैंसिलेशन बढ़े हैं, बल्कि सेब और मार्बल सहित तुर्किये से इंपोर्ट किए जाने वाले हर सामान का बॉयकॉट किया जा रहा है।

16 मई को कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT ) ने तुर्किये और अजरबैजान के साथ व्यापार खत्म करने की घोषणा की। दिल्ली में हुई मीटिंग में देश के 24 राज्यों से बिजनेस लीडर्स ने भाग लिया। CAIT ने गुरुवार को कहा था कि जो देश भारत के खिलाफ हैं उसके साथ व्यापार करने का कोई सवाल ही नहीं है

4. बायजू रवींद्रन ने कहा- मैं भगोड़ा नहीं हूं: खुद पर लगे भगोड़ा होने के आरोपों को गलत बताया; बोले- भारत में कंपनी बनाई, टैक्स भी भारत में चुकाया​​​​​​​

BYJU के फाउंडर और CEO बायजू रवींद्रन ने कहा कि वे भगोड़े नहीं हैं। उन्होंने उन पर लगे भगोड़ा के आरोपों को गलत बताया। बायजू रवींद्रन ने कहा कि ये एक फर्जी कहानी का हिस्सा है, जो संकटग्रस्त एडटेक कंपनी पर कंट्रोल पाने के लिए एक कोऑर्डिनेटर मीडिया और लीगल कैंपेन द्वारा संचालित है।

ANI को दिए एक इंटरव्यू में रवींद्रन ने कहा कि कंपनी की छवि को खराब करने के प्रयासों के पीछे कुछ अमेरिकी-बेस्ड लेंडर्स थे। बायजू ने कहा, ‘उन्होंने हितधारकों, निवेशकों, कर्मचारियों और सभी के सामने कंपनी की वैल्यू को खत्म कर दिया है

5. जेनसोल के CFO मोहम्मदराजा आगा ने दिया इस्तीफा: बोले- मेरी फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर प्रभाव पड़ रहा था, 12 मई को प्रमोटर्स ने किया था रिजाइन​​​​​​​

जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रमोटर्स के इस्तीफे के कुछ दिनों बाद अब कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) जाबिरमेहंदी मोहम्मदराजा आगा ने भी तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी गई है।

स्टॉक एक्सचेंज पर अवेलेबल अपने रेजिग्नेशन लेटर में आगा ने कहा कि जेनसोल इंजीनियरिंग वर्तमान में महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना कर रही है। कई रेगुलेटरी बॉडीज कंपनी की जांच कर रही हैं और टॉप मैनेजमेंट अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे रहे हैं।

SBI में FD कराने पर अब कम ब्याज मिलेगा: 1 साल की FD पर 6.50% ब्याज, यहां देखें नई इंटरेस्ट रेट्स

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में 0.20% तक की कटौती की है। SBI में अब 1 साल की FD कराने पर 6.50% ब्याज मिलेगा। नई ब्याज दरें 16 मई 2025 से लागू हो गई हैं। बैंक ने पिछले महीने 15 अप्रैल को भी ब्याज दरों में कटौती की थी।​​​​​​​

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

आपके आधार का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल: घर बैठे 2 मिनट में चेक करें, मिसयूज होने पर शिकायत भी कर सकते हैं​​​​​​​

आज-कल ऑनलाइन फ्रॉड के केस लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की कहीं आपके डॉक्यूमेंट का कोई व्यक्ति गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है।

आधार कार्ड का इस्तेमाल लगभग हर दूसरे काम में होता है। ऐसे में आधार का किसी गलत हाथों में लग जाने से आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल शनिवार की छुट्‌टी के चलते बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top