Uncategorized

Unified Data-Tech Solutions IPO: 2025 में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा SME IPO 22 मई से, इस भाव पर लगेगी बोली

Unified Data-Tech Solutions IPO: 2025 में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा SME IPO 22 मई से, इस भाव पर लगेगी बोली

Last Updated on May 17, 2025 7:58, AM by

Unified Data-Tech Solutions IPO: मुंबई बेस्ड IT सर्विस प्रोवाइडर यूनिफाइड डेटा-टेक सॉल्यूशंस 22 मई को अपना IPO लेकर आ रही है। इसके लिए प्राइस बैंड 260-273 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 400 शेयर है। यह कैपिटलनंबर्स इन्फोटेक के बाद चालू वर्ष 2025 में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा SME IPO होगा। कैपिटलनंबर्स इन्फोटेक का IPO 169.37 करोड़ रुपये का था। यूनिफाइड डेटा-टेक सॉल्यूशंस अपने इश्यू से 144.47 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

IPO में 52.92 लाख शेयरों का केवल ऑफर फॉर सेल होगा। कंपनी के प्रमोटर हिरेन राजेंद्र मेहता शेयरों की बिक्री करेंगे। कंपनी को IPO से कोई इनकम नहीं होगा, पूरा पैसा शेयर बिक्री करने वाले के पास जाएगा। IPO में एंकर निवेशक 21 मई को बोली लगा सकेंगे।

इश्यू की क्लोजिंग 26 मई को होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 27 मई को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग 29 मई को BSE SME पर होगी। IPO के लिए हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है। रजिस्ट्रार Kfin Technologies Limited है।

 

किस तरह के IT सॉल्यूशंस देती है कंपनी

यूनिफाइड डेटा-टेक सॉल्यूशंस साल 2010 में इनकॉरपोरेट हुई थी। यह इनोवेटिव और कस्टमाइज्ड टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस डिलीवर करने में ​विशेषज्ञता रखती है। कंपनी डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर, वर्चुअलाइजेशन, डेटा प्रोटेक्शन, नेटवर्किंग, साइबर सिक्योरिटी और सुरक्षित एप्लिकेशन डिलीवरी समेत कई IT सॉल्यूशंस की पेशकश करती है। यह बैंकिंग, फाइनेंस, बीमा, मैन्युफैक्चरिंग, फार्मास्यूटिकल्स, IT और IT-इनेबल्ड सर्विसेज जैसी इंडस्ट्रीज को सर्विस मुहैया कराती है। इसके प्रमोटर हिरेन राजेंद्र मेहता, राजेंद्र कांतिलाल मेहता और हर्षाबेन मेहता हैं

वित्तीय तौर पर कितनी मजबूत है कंपनी

वित्त वर्ष 2023-24 में यूनिफाइड डेटा-टेक सॉल्यूशंस का रेवेन्यू 266.80 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 25.13 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। अप्रैल 2024-फरवरी 2025 अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 203.66 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 31.68 करोड़ रुपये रहा। कंपनी पर कोई उधारी नहीं है। इसके IPO का 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के​ लिए रिजर्व है। ग्रे मार्केट में Unified Data-Tech Solutions का शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 273 रुपये से 175 रुपये या 64.10 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top