Last Updated on May 17, 2025 9:59, AM by
KRBL Q4 Results, Dividend: दुनिया का सबसे बड़ा बासमती चावल एक्सपोर्टर केआरबीएल लिमिटेड (KRBL) ने अपना तिमाही नतीजे जारी कर दिया है. वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (Q4 Results) में कंपनी के मुनाफे में 35 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है, जबकि आय 9.4 फीसदी बढ़ी है. नतीजे साथ कंपनी के बोर्ड ने निवेशकों के लिए 350 फीसदी डिविडेंड (Dividend) का ऐलान किया है.
KRBL Q4 Results
स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, KRBL ने Q4FY25 के लिए कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल 35.1% की बढ़ोतरी दर्ज की है, जो ₹114 करोड़ से बढ़कर ₹154 करोड़ हो गया है. यह बढ़त बेहतर मार्जिन और मजबूत संचालन प्रदर्शन के कारण हुई है. वहीं, कंपनी की आय साल-दर-साल 9.4% बढ़कर ₹1,318.3 करोड़ से ₹1,442.2 करोड़ हो गई, जबकि EBITDA 25.4% बढ़कर ₹178.4 करोड़ से ₹223.7 करोड़ हो गया. EBITDA मार्जिन बढ़कर 15.5% हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 13.5% था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
KRBL Dividend
केआरबीएल के बोर्ड ने निवेशकों के लिए डिविडेंड की घोषणा की है. बोर्ड ने 1 रुपये फेस वैल्यू पर 3.50 रुपये यानी 350% फाइनल डिविडेंड (Final Dividend) देने का ऐलान किया है, जिसका भुगतान शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन एजीएम के 30 दिनों के भीतर किया जाएगा
KRBL Share Price
KRBL का शेयर शुक्रवार (16 मई) को 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 323.80 रुपये पर बंद हुआ है. स्टॉक का 52 वीक हाई 348.80 रुपये है और लो 225.70 रुपये है. स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो 3 महीने में यह 20.66 फीसदी और बीतेत 6 महीने में 17.49 फीसदी तक बढ़ चुका है. पिछले एक साल में इसमें 15.75 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.
KRBL Business
KRBL, भारत की प्रमुख चावल प्रोसेसिंग और एक्सपोर्ट कंपनी है. यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी चावल मिलर के रूप में जानी जाती है और इसकी प्रमुख ब्रांड ‘इंडिया गेट’ (India Gate) बासमती चावल भारत और विदेशों में अत्यधिक लोकप्रिय है. कंपनी के पास पंजाब के धुरी और उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में अत्याधुनिक चावल मिलिंग यूनिट्स हैं. यहां से चावल को सफाई, छंटाई और पैकेजिंग की प्रक्रिया से गुजरते हुए उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाता है.
90 से ज्यादा देशों में निर्यात
KRBL अपने उत्पादों को 90 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट करती है. कंपनी का प्रमुख निर्यात बाजार मध्य पूर्व है, जहां से लगभग 58% एक्सपोर्ट रेवेन्यू आता है. इसके अलावा, कंपनी भारत में भी अपने ब्रांड इंडिया गेट के माध्यम से मजबूत उपस्थिति बनाए हुए है. कंपनी ने अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए मसाले और खाद्य तेल जैसे क्षेत्रों में भी कदम रखा है. कंपनी ने 2024 में बिरयानी मसाला लॉन्च किया और 2025 में चावल की भूसी का तेल (Rice Bran Oil) पेश करने की योजना बनाई है. कंपनी नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों जैसे पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा और बायोमास आधारित पावर प्लांट्स में भी निवेश कर रही है.
