Last Updated on May 17, 2025 18:55, PM by Pawan
Texmaco Rail Q4 Results, Dividend: रेलवे कंपनी टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग (Texmaco Rail & Engineering) ने अपना तिमाही नतीजा जारी कर दिया है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में रेलवे कंपनी (Railway Company) के मुनाफे में गिरावट आई है. जबकि आय में बढ़त रही. चौथी तिमाही में मुनाफे में गिरावट के बावजूद Texmaco Rail ने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड (Dividend) का ऐलान किया है. शुक्रवार (16 मई) को रेलवे स्टॉक (Railway Stock) 5.49% की बढ़त के साथ 163.25 रुपये पर बंद हुआ है.
Texmaco Rail Q4 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Texmaco Rail ने बाजार बंद होने के बाद मार्च तिमाही के नतीजे जारी किया. कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 12 फीसदी गिरकर 40 करोड़ रुपये पर आ गया है, जो एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 45 करोड़ रुपये था. इस दौरान, कंपनी की आय 17.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,346.4 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इस तिमाही में 1,145.6 करोड़ रुपये पर थी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इस दौरान कंपनी का EBITDA 14.7 फीसदी बढ़कर 97.6 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इस तिमाही में 85 करोड़ रुपये पर था. मार्च तिमाही में कंपनी का मार्जिन साल दर साल 7.4 फीसदी से गिरकर 7.3 फीसदी पर आ गया है.
