Uncategorized

निवेशकों की बल्ले-बल्ले! 8 महीने बाद Nifty का सबसे दमदार प्रदर्शन, एक हफ्ते में 4% से ज्यादा का रिटर्न | Zee Business

निवेशकों की बल्ले-बल्ले! 8 महीने बाद Nifty का सबसे दमदार प्रदर्शन, एक हफ्ते में 4% से ज्यादा का रिटर्न | Zee Business

Last Updated on May 17, 2025 11:39, AM by

 

Stock Markets: भारतीय शेयर बाजार के लिए बीता कारोबारी हफ्ता शानदार रहा. इस दौरान बाजार ने निवेशकों को 4% से भी अधिक का रिटर्न दिया. 12-16 मई के कारोबारी सत्र में निफ्टी में 1,011.80 अंक या 4.21% की बढ़त दर्ज की गई. 4 अक्टूबर 2024 को समाप्त हुए हफ्ते के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के मुख्य इंडेक्स की यह सबसे बड़ी बढ़त है. इसके अलावा, सेंसेक्स (Sensex) का भी प्रदर्शन बीते हफ्ते शानदार रहा और इसमें 2,876.12 अंक या 3.6% की मजबूत बढ़त दर्ज की गई.

स्मॉलकैप और मिडकैप का भी प्रदर्शन शानदार

लार्जकैप की अपेक्षा स्मॉलकैप और मिडकैप का भी प्रदर्शन शानदार रहा. समीक्षा अवधि में निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स ने  7.21% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स ने 9% से अधिक का रिटर्न दिया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

निफ्टी डिफेंस ने दिखाया दम

बीते हफ्ते निफ्टी में डिफेंस (17.2%), रियल्टी (10.78%), मेटल (9.28%), मीडिया (9.10 %) और पीएसई (7.28%) सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले इंडेक्स थे. इस दौरान लगभग सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.

Tata Steel टॉप गेनर्स

16 मई को समाप्त हुए हफ्ते में सेंसेक्स में टाटा स्टील (10.3%), टेक महिंद्रा (8.3%), इटरनल  8.2%), अदाणी पोर्ट्स (7.7%), बजाज फिनसर्व (6.1%) और मारुति सुजुकी (6.1%) के साथ टॉप गेनर्स थे. इंडसइंड बैंक (4.6%), भारती एयरटेल (1.9%) और सन फार्मा (0.6%) की गिरावट के साथ सेंसेक्स में टॉप लूजर्स थे

निफ्टी का सपोर्ट लेवल

एचडीएफसी सिक्योरिटीज, वरिष्ठ डेरिवेटिव और तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक, नंदीश शाह ने कहा, निफ्टी का रुझान तेजी का है और लगातार अपने शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है. फिलहाल निफ्टी के लिए 25,207 एक रुकावट का स्तर है और सपोर्ट 24,800 पर है.

भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को मिलाजुला बंद हुआ था. लार्जकैप में बिकवाली थी, वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी हुई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 200.15 अंक या 0.24% की गिरावट के साथ 82,330.59 और निफ्टी 42.30 अंक या 0.17% की कमजोरी के साथ 25,019.80 पर था. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 529.65 अंक या 0.94% की तेजी के साथ 57,060.50 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 320 अंक या 1.86%की बढ़त के साथ 17,560.40 पर था.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top