Last Updated on May 16, 2025 7:53, AM by
अप्रैल महीने में भारत का व्यापार घाटा बढ़कर 26.42 अरब डॉलर हो गया। मार्च महीने में यह 21.54 अरब डॉलर था। वहीं एक साल पहले अप्रैल में व्यापार घाटा 19.1 अरब डॉलर था। निर्यात और आयात की बात करें तो देश का निर्यात सालाना आधार पर 9.03 प्रतिशत बढ़कर 38.49 अरब डॉलर दर्ज किया गया। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में देश का आयात सालाना आधार पर 19.12 प्रतिशत बढ़कर 64.91 अरब डॉलर रहा। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने उम्मीद जताई है कि भारत निर्यात की इस रफ्तार को बरकरार रखेगा।
