Markets

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Last Updated on May 16, 2025 9:45, AM by

Top 20 Stocks Today– एक दिन में कच्चा तेल करीब 2.50% गिरा। ब्रेंट का भाव 65 डॉलर के नीचे फिसला। WTI में भी 62 डॉलर के नीचे कारोबार दिखाई दिया। US-ईरान डील की संभावना से आई गिरावट आई। एक महीने के निचले स्तरों से सोने में रिकवरी देखने को मिली। COMEX पर भाव 3250 डॉलर के पार निकले। इसकी वजह से आज ऑयल एंड गैस, पेंट और गोल्ड लोन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Crompton Greave Consumer और SBI Life सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) CROMPTON GREAVES CONSUMER (GREEN)

सालाना आधार पर Q4 में आय 1961 करोड़ रुपये से बढ़कर 2061 करोड़ रुपये रही। Q4 में मुनाफा 138 करोड़ रुपये से बढ़कर 169 करोड़ रहा। चौथी तिमाही में EBITDA 203.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 264.4 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की मार्जिन 10.4% से बढ़कर 12.8% रही

 

Q4 में आय 576 करोड़ रुपये से बढ़कर 608 करोड़ रुपयेरही। Q4 में मुनाफा 88 करोड़ रुपये से बढ़कर 90 करोड़ रुपये रहा। कोई बोनस शेयर नहीं, कोई बायबैक नहीं और स्टॉक स्प्लिट नहीं होगा

Q4 में आय 614.4 करोड़ रुपये से गिरकर 613.6 करोड़ रुपये रही। Q4 में मुनाफा 116.2 करोड़ रुपये से गिरकर 45 करोड़ रुपये रहा

शेयर बायबैक पर कंपनी के बोर्ड की बैठक आज होगी

इसके सेल अपडेट आये हैं लिहाजा शेयर में तेजी दिख सकती है

आज रिटेल निवेशकों के लिए कंपनी का OFS खुलेगा।23.5 लाख शेयरों के लिए नॉन-रिटेल निवेशकों ने बोली लगाई

7) AADHAR HOUSING FINANCE (RED)

15.08 करोड़ शेयरों के लिए IPO का लॉक इन खत्म हुआ

8) ALKEM LABORATORIES (RED)

कंपनी की सब्सिडियरी एनजीन बायोसाइंसेज साइबर हमले का शिकार हुई

चौथी तिमारी के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे लिहाजा शेयर में कमजोरी दिख सकती है

Rivaroxaban टैबलेट के लिए USFDA से मंजूरी मिली

वीरेंद्र कुमार की टीम

शेयर फरवरी 2024 के बाद 200DEMA पर पहुंचा

इंश्योरेंस स्पेस में मजबूत खरीदारी देखी गई, लॉन्ग के साथ बुलिश फ्लैग देखने को मिला

3. ASHOK LEYLAND (GREEN)

शेयर अक्टूबर 2024 के बेस के पार निकला शेयर लिहाजा इसमें तेजी संभव है

4. BAJAJ FINANCE (GREEN)

शेयर में 50DEMA के ऊपर तेजी का दौर जारी है

5. DEEPAK NITRITE (GREEN)

शेयर कल 50DEMA के ऊपर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी संभव है

शेयर का भाव कल फिर से 200DEMA पर पहुंचा

शेयर का भाव कल फिर से 200DEMA पर पहुंचा

शेयर CY25 में अपने उच्चतम स्तरों पर पहुंचा

शेयर 3150 के पार निकला तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है

शेयर 1200-1210 के पार निकला तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top