Last Updated on May 16, 2025 7:53, AM by
Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में रौनक की उम्मीद दिख रही है। एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील की संभावनाओं ने एकाएक मार्केट में चाबी भरी और यह रेड से ग्रीन में ही नहीं हुआ बल्कि घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स करीब डेढ़ फीसदी उछल गए। हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स ग्रीन हो गया। गुरुवार 15 मई को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1200.18 प्वाइंट्स यानी 1.48% की तेजी के साथ 82530.74 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 1.60% यानी 395.20 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 25062.10 पर बंद हुआ था।
अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे और कुछ के कल शनिवार 17 मई को आएंगे तो कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते भी कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
हुंडई मोटर भेल, डेल्हीवरी, एमामी, धनुका, एलिग्जिर,जीपीटी इंफ्रा,जुबिलैंट फार्मोवा, टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग और जोडियाक समेत कई कंपनियां आज मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगे।
इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी
PB Fintech Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर पीबी फिनटेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 181.6% उछलकर ₹170.6 करोड़ और रेवेन्यू 38.4% बढ़कर ₹1,507.9 करोड़ पर पहुंच गया।
Stocks To Watch: इन शेयरों पर भी रखें नजर
बाजार नियामक सेबी इस बात की जांच कर रही है कि इंडसइंड बैंक के सीनियर एग्जीक्यूटिव्स बैंक की क्लाइंट्स कंपनियों के शेयरों का लेन-देन कर रहे हैं।
सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक सिंगटेल की सब्सिडरी पास्टेल की योजना ब्लॉक डील के जरिए भारती एयरटेल में 0.8 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की है। इसका फ्लोर प्राइस ₹1800 है और डील ₹8,568 की है। अभी पास्टेल की भारती एयरटेल में हिस्सेदारी 9.49% है।