Uncategorized

Stock Market Today: बाजार में लौटी धुआंधार तेजी, FIIs ने जमकर खरीदा- आज भी जारी रहेगी रैली? | Zee Business

Stock Market Today: बाजार में लौटी धुआंधार तेजी, FIIs ने जमकर खरीदा- आज भी जारी रहेगी रैली? | Zee Business

Last Updated on May 16, 2025 8:41, AM by

 

Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजारों में एक बार फिर से हमें अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. बाजार को टैरिफ वॉर और जो जियोपॉलिटिकल टेंशन परेशान कर रही थी, वो दूर होती नजर आ रही है, जिसका असर हमें कल के सेशन में दिखाई दिया. निफ्टी अक्टूबर के बाद पहली बार फिर से 25,000 के पार चला गया. कल की धुंआधार तेजी में FIIs ने भी जमकर खरीदा. कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर नेट 16200 करोड़ रुपए की खरीदारी की. आज सुबह GIFT निफ्टी 100 अंक चढ़कर 25175 के पास था. डाओ फ्यूचर्स सपाट था. निक्केई में 175 अंकों की गिरावट आई थी.

कल अमेरिकी बाजारों की मजबूत चाल दिखाई दी. डाओ 550 अंकों की रिकवरी के साथ 270 अंक चढ़कर दिन की ऊंचाई के पास हुआ बंद तो लगातार 6 दिन चढ़ने के बाद नैस्डैक 35 अंक गिरा था. अमेरिका में अभी रेट कट की कोई उम्मीद नहीं है. फेड चेयरमैन पॉवेल ने कहा- अस्थिर नीतियों के चलते लंबे समय तक ब्याज दरें ऊंची बनी रह सकती हैं.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

    • कल FIIs की नेट ₹16184 करोड़ खरीदारी

 

    • डाओ 271 अंक चढ़ा, नैस्डैक 34 अंक गिरा

 

    • लंबे समय तक ऊंची रह सकती हैं दरें: पॉवेल

 

    • सोना उछला, क्रूड $65 के नीचे फिसला

 

    • नतीजे: CG Cons, PB Fintech अच्छे, NCC, JSW Energy कमजोर

 

    • Bharti Airtel और JSW Infra में ब्लॉक डील संभव

 

अगर कमोडिटी बाजार की बात करें तो सोना 5 हफ्ते के निचले स्तर से 50 डॉलर उछलकर 3250 के पास तो चांदी एक परसेंट चढ़कर 33 डॉलर के पास पहुंची थी. घरेलू बाजार में सोना 1000 रुपए चढ़कर 93,200 के ऊपर तो चांदी 450 रुपए बढ़कर 95,900 के पास बंद हुई थी. कच्चा तेल 2 परसेंट गिरकर 65 डॉलर के नीचे आ गया है.

किन शेयरों पर रहेगी नजर?

कल CG Consumer, PB Fintech और Patanjali ने अच्छे नतीजे पेश किए तो LIC Housing का प्रदर्शन मिला-जुला रहा. NCC और JSW Energy के नतीजे कमजोर रहे . आज F&0 में BHEL और Delhivery के नतीजे जारी होंगे. आज Bharti Airtel में आज 8500 करोड़ रुपए की बड़ी ब्लॉक डील संभव है. 1800 रुपए के फ्लोर प्राइस पर SingTel पौने पांच करोड़ शेयर बेच सकती है. JSW Infra में आज 1200 करोड़ की ब्लॉक डील हो सकती है. 288 रुपए के फ्लोर प्राइस पर प्रोमोटर 2 परसेंट हिस्सा बेचेंगे.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top