Markets

LIC Housing Finance Share Price: कंपनी का मुनाफा 25% से ज्यादा बढ़ा, ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक पर क्या हो कमाई की रणनीति

LIC Housing Finance Share Price: कंपनी का मुनाफा 25% से ज्यादा बढ़ा, ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक पर क्या हो कमाई की रणनीति

Last Updated on May 16, 2025 13:15, PM by Pawan

LIC Housing Finance Share Price : एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) के चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। कंपनी का सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 25.4% बढ़ा। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 1,090.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,368 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी की एनआईआई सालाना आधार 2,237.6 करोड़ रुपये से 3.2%घटकर 2,166.5 करोड़ रुपये रही। तीने ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक पर अपनी राय जाहिर की है। आज सुबह 11.23 बजे के करीब एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 0.41 परसेंट या 2.55 रुपये गिर कर 622.40 रुपये के स्तर पर नजर आया।

Brokerages On LIC Housing Finance

Morgan Stanley On LIC Housing Finance

मॉर्गन स्टैनली ने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 435 रुपये तय किया है। NIM बढ़ने के चलते NII अनुमान से 6% ज्यादा रहा। सालाना आधार पर लोन बुक ग्रोथ अनुमान के मुताबिक 7% रहा। अन्य आय बढ़ने के चलते कुल आय में 10% की ग्रोथ नजर आई। सालाना आधार पर PPOP ज्यादा रहा और ऑपरेटिंग कॉस्ट 18% बढ़ी। इसके स्टॉक का वैल्युएशन सस्ता रहा है और छोटी अवधि में ये अच्छा कर सकता है। फ्रेंचाईजी और FY26 के कमजोर आउटलुक से चिंता भी ब्रोकरेज ने जाहिर की।

 

CLSA On LIC Housing Finance

सीएलएसए ने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस पर राय देते हुए कहा कि फंड लागत घटने से NII/PPOP अनुमान के मुताबिक 3/5% रहा। क्रेडिट लागत अनुमान से कम देखने को मिली। इसका नेट प्रॉफिट अनुमान से 6% ज्यादा रहा। वित्त वर्ष 2025 में लोन ग्रोथ दर 8% वार्षिक रही। जो उम्मीद से अधिक रही। 2025 की चौथी तिमाही में डिस्बर्जल में तेजी आई। वित्त वर्ष 2026-28 की तिमाही में 8-9% लोन ग्रोथ जारी रही। ब्रोकरेज ने इस पर आउटपरफॉर्म राय दी है। इसका टारगेट 720 रुपये तय किया है।

Jefferies on LIC Housing Finance

जेफरीज ने स्टॉक पर बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट 700 रुपये तय किया। उनका कहना है कि तिमाही आधार पर AUM में 7.3% की वृद्धि हुई। लोन डिस्बर्जल में सालााना 5% की वृद्धि हुई। जबकि कम CoF के कारण NIM में तिमाही आधार पर 16bps की वृद्धि हुई।

(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top