Last Updated on May 16, 2025 17:16, PM by
JSW Infrastructure Share Price: जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर की प्रमोटर ग्रुप एंटिटी सज्जन जिंदल फैमिली ट्रस्ट (अपने ट्रस्टीज सज्जन जिंदल और संगीता जिंदल के जरिए) ब्लॉक डील लॉन्च की है। यह ब्लॉक डील करीब 1200 करोड़ रुपये की है और इसके तहत प्रमोटर ग्रुप 2 फीसदी तक हिस्सेदारी बेच रहा है। इसका फ्लोर प्राइस 288 रुपये प्रति शेयर है। इस ब्लॉक डील से जुड़ी डिटेल्स मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली है। इससे पहले 13 मई को मनीकंट्रोल ने जानकारी दी थी कि प्रमोटर एंटिटी अपने कुछ शेयर बेचने की योजना बना रही है।
बाजार नियामक सेबी की मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग से नियमों को पूरा करने के लिए ही प्रमोटर एंटिटी ने हिस्सेदारी हल्की करने की योजना बनाई। इस ब्लॉक डील के चलते आज जेएसडब्ल्यू इंफ्रा के शेयर बीएसई पर इंट्रा-डे में 2.92% टूटकर ₹288.00 पर आ गए। फिलहाल यह 2.68 फीसदी की गिरावट के साथ ₹288.75 पर है।
क्या है सेबी का नियम?
एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक सज्जन जिंदल फैमिली ट्रस्ट की कंपनी में 80.72 फीसदी हिस्सेदारी है और प्रमोटर की कुल हिस्सेदारी 85.62 फीसदी है। सेबी के नियमों के मुताबिक किसी लिस्टेड कंपनी में कम सम के पब्लिक शेयरहोल्डिंग 25 फीसदी रहनी चाहिए। इस नियम को नई लिस्ट होने वाली कंपनियों को तीन साल के भीतर पूरा करना होता है और जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में 3 अक्टूबर 2023 को एंट्री हुई थी।
एक साल में कैसी रही JSW Infrastructure के शेयरों की चाल?
जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर पिछले साल 4 जुलाई 2024 को 361.00 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से करीब आठ महीने में यह 39 फीसदी से अधिक फिसलकर 18 फरवरी 2025 को 218.10 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर 32 फीसदी से अधिक रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह करीब 20 फीसदी डाउनसाइड है।
