Markets

JSW Energy Price: बाजार को पसंद आये कंपनी के नतीजे, स्टॉक 2.5% से ज्यादा उछला, लेकिन ब्रोकरेज ने दी अंडरपरफॉर्म रेटिंग

JSW Energy Price: बाजार को पसंद आये कंपनी के नतीजे, स्टॉक 2.5% से ज्यादा उछला, लेकिन ब्रोकरेज ने दी अंडरपरफॉर्म रेटिंग

Last Updated on May 16, 2025 13:17, PM by Pawan

JSW Energy Share Price: चौथी तिमाही में जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) के मुनाफे और आय में करीब 16 परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली। लेकिन मार्जिन में साढ़े 4 परसेंट की कमी नजर आई। वहीं बोर्ड ने 10,000 करोड़ रुपए के फंड जुटाने की योजना को दी मंजूरी दी है। मार्च तिमाही में देश में बिजली की खपत 3.2% बढ़कर 414 अरब यूनिट तक पहुंच गई। इसी मजबूत डिमांड की वजह से JSW एनर्जी का रेवेन्यू 15.7% बढ़कर 3,189.4 करोड़ रुपये हो गया। ब्रोकरेज फर्मों ने इस पर रेटिंग देते हुए मॉर्गन स्टैनली ओवरवेट रेटिंग दी है। जबकि सीएलएसए ने इस पर अंडरपरफॉर्म राय दी है।

कंपनी का मुनाफा घटने के बावजूद आज JSW Energy का स्टॉक सुबह 11.50 बजे के करीब 2.50 फीसदी या 12.10 रुपये बढ़कर 499.50 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

 

मॉर्गन स्टैनली ने जेएसडब्ल्यू एनर्जी पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि इसका EBITDA अनुमान से 6% कम रहा। FY26 में 15000-18000 करोड़ रुपये का कैपेक्स गाइडेंस देखने को मिला है। कंपनी द्वारा FY26-30 में 1.3 लाख करोड़ रुपये का कैपेक्स गाइडेंस दिया गया है। ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 487 रुपये निर्धारित किया है।

सीएलएसए ने ऊर्जा सेक्टर के दिग्गज शेयरों में से जेएसडब्ल्यू एनर्जी पर अंडर परफॉर्म राय दी है। इसका टारगेट 423 रुपये तय किया है। चौथी तिमाही के नतीजे कमजोर नजर आये। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 4% गिर गया। सालाना आधार पर कंपनी के थर्मल EBITDA में 9% की गिरावट देखने को मिली। इसका थर्मल एबिटा/kWh (पैरेंट) सालाना आधार पर 48% गिर गया। ये एएसपी में और डार्क स्प्रेड में गिरावट के कारण नीचे लुढ़क गया।

इस शेयर के पहले के प्रदर्शन पर नजर डालें तो JSW Energy का शेयर पिछले 1 हफ्ते में 8.76 फीसदी चढ़ा है। वहीं 1 महीने में इसमें 1.92 फीसदी की गिरावट हुई है। 3 महीने में ये शेयर 14.38 फीसदी बढ़ा है। जबकि, इस साल अब तक इस शेयर में 22.23 फीसदी की गिरावट हुई है। 1 साल में ये शेयर 15.93 फीसदी गिरा है।

(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top