Markets

Crompton Greaves Consumer Electricals: चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन से 7% उछला स्टॉक, क्या आपको निवेश करना चाहिए?

Crompton Greaves Consumer Electricals: चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन से 7% उछला स्टॉक, क्या आपको निवेश करना चाहिए?

Last Updated on May 16, 2025 14:59, PM by

क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स का प्रॉफिट मार्च तिमाही में साल दर साल आधार पर 22.5 फीसदी बढ़कर 169.5 करोड़ रुपये रहा। रेवेन्यू ग्रोथ साल दर आधार पर 5 फीसदी से ज्यादा रही। ऑपरेटिंग मार्जिन में 240 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा हुआ। इसमें लोअर इनपुट कॉस्ट्स के साथ ही बटरफ्लाई बिजनेस में खर्च घटाने की कंपनी की कोशिशों का बड़ा हाथ है। हालांकि, कंपनी का एडवर्टाइजिंग खर्च ज्यादा रहा।

पंखों की कुल बिक्री में प्रीमियम पंखों की हिस्सेदारी बढ़ी

Crompton Greaves Consumer Electricals के इलेक्ट्रॉनिक कंज्यूमर ड्यूरेबल सेगमेंट की रेवेन्यू ग्रोथ 5.7 फीसदी रही। इसमें कमजोर कंज्यूमर डिमांड का हाथ रहा। गर्मी देर से शुरू होने से पंखों की मांग सुस्त रही। पंखों की कुल बिक्री कमजोर रही, लेकिन टावर, पेडेस्टल और वॉल पंखों (TPW) की डिमांड अच्छी रही। कंपनी का फोकस प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर बना हुआ है। TPW सेगमेंट की ग्रोथ सीलिंग फैंस से ज्यादा रही। Niteo और Nucleoid BLDC फैंस की बिक्री दक्षिण भारतीय बाजारों में अच्छी रही। अब कंपनी की कुल फैंस सेल्स में प्रीमियम फैंस की हिस्सेदारी 25 फीसदी हो गई है। कुछ साल पहले तक यह 17-18 फीसदी थी।

 

डोमेस्टिक अप्लायंसेज बिजनेस का शानदार प्रदर्शन

डोमेस्टिक अप्लायंसेज सेगमेंट का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। इसमें एयर कूलर्स और मिक्सर ग्राइंडर्स का हाथ है। FY25 में लार्ज डोमेस्टिक अप्लायंसेज की ग्रोथ अच्छी रही, जिससे इससे रेवेन्यू 60 करोड़ पहुंच गया। ऑनलाइन चैनल्स से कूलर की बिक्री में 50 फीसदी उछाल देखने को मिला। मिक्सर ग्राइंडर्स की बिक्री 30 फीसदी रही। इसमें 1000W की मिक्सर ग्राइंडर्स और न्यूट्री-ब्लेंडर की लॉन्च का बड़ा हाथ रहा। ई-कॉमर्स और मॉडर्न ट्रेड चैनल पर भी इन प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन अच्छा रहा। कंपनी ट्रेडिशनल और ग्रामीण इलाकों के बाजार में अपनी पैठ बढ़ा रही है।

सोलर पंप प्रोजेक्ट्स के शानदार एग्जिक्यूशन का मिल रहा फायदा

पंप सेगमेंट ने चौथी तिमाही में अच्छी ग्रोथ दिखाई। इसमें सोलर पंप प्रोजेक्ट्स के शानदार एग्जिक्यूशन का बड़ा हाथ है। FY25 में कंपनी के रेवेन्यू में इसका 200 करोड़ रुपये का कंट्रिब्यूशन रहा। रेजिडेंशियल पंप्स की ग्रोथ अच्छी है। कंपनी इस सेगमेंट में तीन ई-कॉमर्स चैनल्स पर नंबर वन पोजीशन पर बनी हुई है। एग्री पंप्स की ग्रोथ उतनी अच्छी नहीं रही। कंपनी सोलर पंप्स में अपनी लीडरशिप पर फोकस कर रही है। यह हाई-ग्रोथ सोलर रूफटॉप सेगमेंट में एंट्री कर रही है। इससे कंपनी को 20,000 करोड़ रुपये के बाजार का फायदा उठाने का मौका मिलेगा।

EBIT मार्जिन 700 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ा

लाइटनिंग सेगमेंट में रेवेन्यू में साल दर साल आधार पर 1.8 फीसदी की गिरावट आई। कंपनी अपने पोर्टफोलियो को अपग्रेड करने पर फोकस कर रही है। खासकर उसका फोकस Battens, Outdoor Lighting और Accessories पर है। कपनी के प्रोडक्ट मिक्स में इम्प्रूवमेंट दिखा है। खास बात यह है कि प्राइसिंग प्रेशर और एडवर्टाइजमेंट पर ज्यादा खर्च के बावजूद EBIT मार्जिन में साल दर साल आधार पर 700 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा देखने को मिला। अब कंपनी का फोकस मार्जिन को बनाए रखने पर होगा।

क्या आपको निवेश करना चाहिए?

Crompton का प्रदर्शन पंप्स और अप्लायंसेज बिजनेसेज में बहुत अच्छा रहा है। ECD बिजनेस ग्रोथ का नया ड्राइवर बनता दिख रहा है। इसमें सोलर रूफटॉप सॉल्यूशंस शामिल है। कंपनी के शेयरों में FY27 की अनुमानित अर्निंग्स के 29 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। कंपनी के स्टॉक का प्रदर्शन आगे शानदार रहने की उम्मीद है। इनवेस्टर्स अच्छे रिटर्न के लिए इस स्टॉक में निवेश कर सकते हैं। चौथी तिमाही के नतीजों से 16 मई को कंपनी के शेयरों में 7 फीसदी उछाल देखने को मिला।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top