Uncategorized

Belrise Industries IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में एक और पब्लिक इश्यू, 21 मई को हो सकती है ओपनिंग

Belrise Industries IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में एक और पब्लिक इश्यू, 21 मई को हो सकती है ओपनिंग

Belrise Industries IPO: पुणे की ऑटो-कंपोनेंट मेकर बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपने IPO के जरिए 2,150 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी 21 से 23 मई के बीच पब्लिक इश्यू लाने की तैयारी में है। एंकर निवेशक 20 मई को बोली लगाएंगे। यह जानकारी मनीकंट्रोल को सूत्रों से मिली है। IPO में कंपनी की ओर से केवल नए शेयर रहेंगे। ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। इश्यू से हासिल पैसों का इस्तेमाल कर्ज घटाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। यह IPO एथर एनर्जी के बाद वित्त वर्ष 2026 में अभी तक मेनबोर्ड सेगमेंट में दूसरा पब्लिक इश्यू होगा।

बेलराइज इंडस्ट्रीज के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, IPO के लिए एक्सिस कैपिटल, जेफरीज, HSBC Securities और SBI Capital Markets, मर्चेंट बैंकर हैं। बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड टूव्हीलर्स, थ्रीव्हीलर्स, फोरव्हीलर्स, कमर्शियल व्हीकल्स और एग्री व्हीकल्स के लिए सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण सिस्टम्स और अन्य इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस की पेशकश करती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में मेटल चेसिस सिस्टम, पॉलिमर कंपोनेंट्स, सस्पेंशन सिस्टम, बॉडी-इन-व्हाइट कंपोनेंट और एग्जॉस्ट सिस्टम आदि शामिल हैं।

बेलराइज इंडस्ट्रीज की वित्तीय स्थिति

वित्त वर्ष 2024 के लिए बेलराइज इंडस्ट्रीज का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 7,484.21 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 310.88 करोड़ रुपये रहा। अप्रैल-दिसंबर 2024 की अवधि में कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 6013.43 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 245.47 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। बेलराइज इंडस्ट्रीज के बजाज ऑटो लिमिटेड, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, हीरो मोटोकॉर्प, जगुआर लैंड रोवर, रॉयल एनफील्ड मोटर्स जैसे कई मल्टीनेशनल ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स के साथ संबंध हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top