Markets

Auto Stock: फुल रफ्तार में टू-व्हीलर्स कंपनी, ऑटो इंडेक्स 2% के ऊपर, जानें तेजी की क्या है वजह

Auto Stock: फुल रफ्तार में टू-व्हीलर्स कंपनी, ऑटो इंडेक्स 2% के ऊपर, जानें तेजी की क्या है वजह

Last Updated on May 16, 2025 8:43, AM by

बाजार का आज का हीरो अगर कोई सेक्टर है तो ऑटो है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स आज करीब 2 परसेंट ऊपर है। 5% से ज्यादा उछाल के साथ हीरो मोटो निफ्टी का टॉप गेनर बना है। । इसके पीछे-पीछे दूसरे टू-व्हीलर्स में भी मजबूती है। आइए जानतें है आखिर ऑटो सेक्टर में तेजी क्यों आई।

ऑटो सेक्टर के Q4 नतीजे अनुमान से अच्छे रहे है और मैनेजमेंट कमेंट्री भी शानदार रही है। मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून जल्दी आ सकता है, जो इसके लिए बड़ा फैक्टर बनकर उभरेगा। क्योंकि जल्दी मॉनसून आने से रूरल खपत को बढ़ावा मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ बाजार शादियों के मौसम में भी डिमांड में उछाल की उम्मीद लगा रहा है।

टू-व्हीलर्स के Q4 नतीजे शानदार

 

हीरो मोटो के मुनाफे में 6.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली । हालांकि इस तिमाही में कंपनी का मार्जिन फ्लैट रहा। वहीं TVS मोटर का मुनाफा 75.7 फीसदी बढ़ा जबकि मार्जिन ग्रोथ में 14 फीसदी की उछाल देखने को मिला। टीवीएस ने अप्रैल तिमाही में कुल वाहन बिक्री 16% की सालाना वृद्धि के साथ 4,43,896 यूनिट बेची थी जो कि अप्रैल 2024 में 3,83,615 यूनिट थी।

रॉयल एनफील्ड के Q4 नतीजे

सबसे बड़ी तिमाही बिक्री रही 2.80 लाख RE बेची। पिछले साल के मुकाबले बिक्री 23% बढ़ी है। पहली बार एक साल में 10 लाख RE बेची।

टू-व्हीलर्स का मार्केट शेयर

हीरो मोटो के मार्केट शेयर की बात करें तो FY24 में कंपनी का मार्केट 30.79फीसदी पर था जबकि जबकि FY25 में घटाकर 28.84 फीसदी पर रहा जबकि होंडा के मार्केट शेयर में उछाल देखने को मिला है। लेकिन TVS मोटर ने अपने मार्केट शेयर को बरकरार रखा है। FY24 में कंपनी का मार्केट शेयर 16.93 फीसदी पर था जो कि FY25 में 17.49 फीसदी पर है। रॉयल एनफील्ड ने अपने मार्केट शेयर को बरकरार रखा है।

JM Financial Ltd के आशीष चतुरमोहता  का कहना है कि ऑटो स्पेस में आयशर मोटर्स का शेयर हमारी टॉप पिक्स है। उसके बाद टीवीएस मोटर्स हमें पंसद है। महंगे वैल्यूएशन के बाद भी टीवीएस मोटर्स के मार्केट शेयर में बढ़त देखने को मिली है। इन दोनों शेयरों हमारी बाईंग की राय है। नतीजों के बाद आयशर मोटर्स का शेयर 6000-6020 रुपये के टारगेट दिखा सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top