Last Updated on May 16, 2025 23:11, PM by Pawan
Kalpataru Projects Limited Q4 Results: BSE 500 की रियल एस्टेट कंपनी कल्पतरु प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 के नतीजों का ऐलान कर दिया है. 31 मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी के मुनाफे ने 29 फीसदी की लंबी छलांग लगाई है. साथ ही कामकाजी मुनाफे और रेवेन्यू के मोर्चे में कंपनी ने जोरदार प्रदर्शन किया है. कल्पतरु प्रोजेक्ट्स ने दमदार रिजल्ट के बाद 450% डिविडेंड का ऐलान भी किया है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र के दौरान कल्पतरु प्रोजेक्ट्स का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ है.
9 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक रियल एस्टेट कंपनी ने 2 रुपए फेस वैल्यू वाले शेयर पर 9 रुपए प्रति शेयर (450%) डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी अपनी सालाना आम बैठक और डिविडेंड का भुगतान कब किया जाएगा, इसकी जानकारी जल्द ही देगी. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 29 फीसदी बढ़कर ₹218 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं,पूरे वित्त वर्ष कंपनी का नेट प्रॉफिट 567 करोड़ रुपए रहा है.
18% बढ़ा कंपनी का रेवेन्यू, मिले 25,475 करोड़ रुपए के नए ऑर्डर
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कल्पतरु प्रोजेक्ट्स का रेवेन्यू सालाना आधार पर 18% बढ़कर ₹7,067 करोड़ रुपए हो गया है. इसके अलावा कामकाजी मुनाफा पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 19% बढ़कर 538 करोड़ रुपए रहा है. कंपनी को बीते वित्त वर्ष में 25,475 करोड़ रुपए के नए ऑर्डर मिले हैं. 31 मार्च 2025 तक कंपनी की ऑर्डर बुक रिकॉर्ड 64,495 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गई है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का कामकाजी 1834 करोड़ रुपए रहा है.
सालभर में 8.94% टूटा शेयर
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स का शेयर शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर 2.82% या 30 अंकों की बढ़त के साथ 1091.95 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 30.60 अंक या 2.88 % चढ़कर 1,092 रुपए पर बंद हुआ है. कल्पतरु प्रोजेक्ट्स का 52 वीक हाई 1449 रुपए और 52 वीक लो 786.30 रुपए है. इस साल कंपनी का शेयर अब तक 16.87% तक टूट चुका है. पिछले छह महीने में शेयर में 8.76% और एक साल में 8.94% तक गिरावट आ चुकी है. कंपनी का मार्केट कैप 18.13 हजार करोड़ रुपए है.
