Markets

Top trading picks : मेटल स्टॉक्स में आगे और तेजी की उम्मीद, हिंडाल्को और हिंदुस्तान कॉपर में होगी बंपर कमाई – श्रीकांत चौहान

Top trading picks : मेटल स्टॉक्स में आगे और तेजी की उम्मीद, हिंडाल्को और हिंदुस्तान कॉपर में होगी बंपर कमाई – श्रीकांत चौहान

Last Updated on May 15, 2025 15:09, PM by

Trading ideas : मार्केट के टेक्निकल टेक्सचर और ट्रेडिंग आइडिया पर चर्चा करते हुए कोटक सिक्योरिटीज ( Kotak Securities) के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान ने कहा कि बाजार में ओवरऑल एक्टिविटी काफी धीमी हो गई है। इसके चलते आगे रेंज बाउंड कारोबार होने की उम्मीद है। सारे लार्ज कैप शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में लगता है कि बाजार 24400 और 24800 के बीच कंसोलीडेट होता नजर आएगा। अगर निफ्टी 24400 के नीचे बंद होता है तो 10 डेज एक्सपोनेंशियल एवरेज से नीचे की क्लोजिंग देखने को मिल सकती है। इससे बाजार में थोड़ी कमजोरी आ सकती है। लेकिन इस बात की पूरी संभावना लग रही है। कि 24400 का स्तर होल्ड होगा और हम वापस 24800 तक जा सकते हैं।

लेकिन ये ध्यान में रखने की बात है कि आज एक्सपायरी का दिन है और बड़ी कॉल और पुट राइटिंग देखने को मिली है। ऐसे में बाजार 24400 और 24800 की रेंज में घूमता रह सकता है। लेकिन कुल मिलाकर बाजार का रुख पॉजिटिव है।

अपने पसंदीदा स्टॉक्स पर बात करते हुए श्रीकांत चौहान ने कहा कि मेटल स्टॉक्स में आगे और तेजी आने की उम्मीद है। हिंडाल्को और हिंदुस्तान कॉपर जैसे शेयरों में और तेजी बन सकती है। 230 रुपए के आसपास नजर आ रहे हिंदुस्तान कॉपर में ट्रेडिंग के नजरिए से काफी अच्छी तेजी की उम्मीद दिख रही है। करेंट लेवल से इसका रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो भी अच्छा दिख रहा है। स्टॉक में हमें 250-55 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। 224 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ इस शेयर में खरीदारी की सलाह है।

 

220-25 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहे हुडको में भी श्रीकांत चौहान को अच्छी तेजी की संभावना दिख रही है। इस स्टॉक में एक राइजिंग टॉप, राइजिंग बॉटम की सीरीज बनती दिखी है। ये स्टॉक एक बार फिर से 240-242 रुपए का स्तर छू सकता है। इस खरीदारी के लिए 216 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाएं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top