Tata Power Q4 Results: देश की टॉप बिजली कंपनी Tata Power ने मार्च 2025 में समाप्त तिमाही (Q4FY25) के लिए मजबूत नतीजे घोषित किए हैं. कंपनी ने इस तिमाही में ₹1,043 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में दर्ज ₹895 करोड़ के मुनाफे की तुलना में लगभग 16.5% की तेजी को दिखाता है.
तिमाही के दौरान Tata Power की ऑपरेशंस से प्राप्त आय ₹17,096 करोड़ रही, जो सालाना आधार पर अच्छी ग्रोथ को दिखाती है. यह बढ़त मुख्य रूप से कंपनी के नवीकरणीय ऊर्जा (renewable energy), ट्रांसमिशन और वितरण सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन के कारण संभव हो पाई है.
डिविडेंड का भी तोहफा
अच्छे वित्तीय नतीजों के साथ Tata Power ने निवेशकों को एक और तोहफा दिया है. कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर ₹2.25 का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जो शेयरधारकों के लिए एक सकारात्मक संकेत है और कंपनी की मजबूत नकदी स्थिति को दर्शाता है.
बता दें कि Tata Power लगातार अपने ग्रीन एनर्जी पोर्टफोलियो को बढ़ाने पर फोकस कर रही है. कंपनी ने आने वाले वर्षों में सोलर और विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स में निवेश बढ़ाने की योजना बनाई है, जो दीर्घकालिक रूप से राजस्व और लाभप्रदता को और मजबूत बना सकते हैं.
