Uncategorized

Stock Market Today: FIIs ने फिर की खरीदारी, लेकिन फिर भी सुस्त संकेत- Nifty की वीकली एक्सपायरी पर यहां रहेगी नजर | Zee Business

Stock Market Today: FIIs ने फिर की खरीदारी, लेकिन फिर भी सुस्त संकेत- Nifty की वीकली एक्सपायरी पर यहां रहेगी नजर | Zee Business

Last Updated on May 15, 2025 9:42, AM by

 

Stock Market Today: आज गुरुवार को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है. आज ग्लोबल बाजारों से थोड़े मिले-जुले संकेत हैं. गिफ्ट निफ्टी 25 अंक ऊपर ट्रेड कर रहा था. कल अमेरिकी बाजारों में डाओ और नैस्डैक फिर अलग-अलग दिशा में चले. डाओ 100 अंक गिरकर लगातार दूसरे दिन कमजोर तो नैस्डैक लगातार छठे दिन तेजी के साथ करीब 150 अंक चढ़कर बंद हुए थे. GIFT निफ्टी करीब 25 अंक चढ़कर 24750 के पास था. डाओ फ्यूचर्स 150 अंक कमजोर था. निक्केई 400 अंक फिसला था.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

    • डाओ 89 अंक गिरा, नैस्डैक 136 अंक चढ़ा

 

    • सोना 5 हफ्ते के निचले स्तर पर, क्रूड $65 तक फिसला

 

    • पुतिन से नहीं मिल पाएंगे जेलेंस्की

 

    • नतीजे: Eicher, Tata Power मिलेजुले, Lupin शानदार

 

    • NCC, LIC Housing समेत वायदा के 9 नतीजे आएंगे

 

    • FIIs और घरेलू फंड्स की छोटी खरीदारी

 

अगर कमोडिटी बाजार में देखें तो सोना 60 डॉलर टूटकर 5 हफ्ते के निचले स्तर पर 3200 डॉलर के नीचे फिसला तो चांदी 2 परसेंट फिसलकर 32 डॉलर के पास पहुंची थी. घरेलू बाजार में सोना 1400 रुपए गिरकर 92,300 के नीचे तो चांदी 1300 फिसलकर 95,400 के पास बंद हुई थी. कच्चा तेल 4 दिनों की तेजी पर ब्रेक लगाकर 66 डॉलर के नीचे फिसला था.

आज की अहम खबरें

इस्तांबुल में रूस-यूक्रेन शांति वार्ता में आज पुतिन से जेलेंस्की की बात नहीं हो सकेगी. क्रेमलिन की लिस्ट में पुतिन का नाम नहीं है. अगर चौथी तिमाही के नतीजों की बात करें तो Eicher Motors और Tata Power के नतीजे मिले-जुले रहे थे. Lupin का प्रदर्शन शानदार रहा. Jubilant Foods और Muthoot Finance के नतीजे अनुमान के मुताबिक आए तो Apollo Tyres और Torrent Power अनुमान से कमजोर रहे. आज F&O में NCC, LIC Housing और JSW Energy समेत 9 कंपनियों के नतीजे जारी होंगे.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top