Last Updated on May 15, 2025 8:49, AM by
MAY 15, 2025 / 8:35 AM IST
Stock Market Live Updates: निफ्टी बैंक पर रणनीति
निफ्टी बैंक ट्रेड करने जैसा बिलकुल नहीं है। निफ्टी बैंक की रेंज 54,500-55,500 पर है। परसों 55,500 को रिजेक्ट किया, कल 54,500 पर सपोर्ट लिया। आज शायद 55,000 के आसपास शुरुआत हो। 1000 अंकों की रेंज को स्मार्ट तरीके से ट्रेड करें। सपोर्ट के पास लेना है और रजिस्टेंस के पास बेचना है। बड़ी ट्रेड 54,500 के नीचे या 55,500 के ऊपर मिलेगी।