Uncategorized

Q4 में 52% बढ़ा मुनाफा, JOCKEY ब्रांड से इनर वियर बनाने वाली कंपनी ने किया ₹200 के डिविडेंड का ऐलान

Q4 में 52% बढ़ा मुनाफा, JOCKEY ब्रांड से इनर वियर बनाने वाली कंपनी ने किया ₹200 के डिविडेंड का ऐलान

 

Textiles Stock: जॉकी ब्रांड से इनर वियर प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज ने चौथी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 52% का ग्रोथ दर्ज किया गया जबकि रेवेन्यू ग्रोथ 10.6% रहा है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA में 43.2% का ग्रोथ दर्ज किया गया. दमदार नतीजों के साथ में शेयर होल्डर्स के लिए हर शेयर पर 200 रुपए के तगड़े डिविडेंड का भी ऐलान किया है. नतीजों के बाद शेयर में करीब डेढ़ फीसदी की तेजी है और यह 47000 रुपए (Page Industries Q4 Results) की रेंज में कारोबार कर रहा है.

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक चौथी तिमाही में Page Industries का नेट प्रॉफिट 51.6% ग्रोथ के साथ 164 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 10.6% के सालाना ग्रोथ के साथ 1098 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 43.2% ग्रोथ के साथ 235.2 करोड़ रुपए रहा. सेल्स वॉल्यूम 8.5% ग्रोथ के साथ 49.2 मिलियन पीस रहा. FY25 के प्रदर्शन की बात करें तो रेवेन्यू 8% ग्रोथ के साथ 4935 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 23.6% ग्रोथ के साथ 1062.6 करोड़ रुपए रहा और नेट प्रॉफिट 28.1% ग्रोथ के साथ 729 करोड़ रुपए रहा.

Page Industries Dividend Details

Page Industries के बोर्ड ने  FY25 के लिए चौथे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. 10 रुपए की फेस वैल्यु के आधार पर 2000% यानी हर शेयर पर 200 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया गया है. 21 मई को रिकॉर्ड डेट (Record Date) फिक्स किया गया है और 13 जून तक इसका भुगतान कर दिया जाएगा.

ग्रोथ आउटलुक को लेकर मैनेजमेंट ने क्या कहा?

ग्रोथ आउटलुक को लेकर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर वीएस गणेश ने कहा कि इनर वियर एंड एथलेक्टिक्स वियर इंडस्ट्री का लॉन्ग टर्म ग्रोथ बरकरार है. रैपिड अर्बनाइजेशन और पर्चेजिंग पावर में सुधार का बड़ा फायदा मिल रहा है. प्रोडक्ट्स टेक्नोलॉजी और ई-कॉमर्स की मदद से नए मार्केट में अपॉर्च्युनिटी है. हालांकि, वर्तमान में जियो पॉलिटिकल सिचुएशन है उसका शॉर्ट टर्म में असर देखने को मिल सकता है.

Page Industries के बारे में जानें

JOCKEY पेज इंडस्ट्रीज का फ्लैगशिप और प्रीमियम ब्रांड है. इनर वियर और लेजर वियर में यह कंपनी मार्केट लीडर है. यह देश के 2713 सिटीज एंड टाउन्स में 110826 मल्टी ब्रांड स्टोर्स और 1453 एक्सक्लूसिव ब्रांड स्टोर्स की मदद से उपलब्ध है. आखिरकार यह शेयर 1.2% की तेजी के साथ 46965 पर बंद हुआ. इस स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 49933 रुपए और लो 34570 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 52400 करोड़ रुपए के करीब है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top