Last Updated on May 15, 2025 19:43, PM by Pawan
Godrej Industries Q4 Results: गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) का वित्तीय नतीजा पेश कर दिया है। इसमें कंपनी ने ₹183 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को ₹311.8 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था।
तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 26.5% की सालाना वृद्धि के साथ ₹5,779.7 करोड़ पर पहुंचा, जो एक साल पहले ₹4,567.3 करोड़ था। EBITDA 29.6% बढ़कर ₹593.5 करोड़ रहा, जबकि EBITDA मार्जिन 10% से बढ़कर 10.3% दर्ज किया गया।
गोदरेज ब्रांड का कैसा रहा प्रदर्शन?
- गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (GCPL) ने Q4FY25 में 7% सालाना आधार पर कंसॉलिडेटेड सेल्स में वृद्धि दर्ज की। वहीं, EBITDA में 1% की वृद्धि हुई।
- होम केयर कारोबार में 14% की वृद्धि रही। इस दौरान हाउसहोल्ड इनसेक्टिसाइड्स कैटेगरी में डबल-डिजिट ग्रोथ देखने को मिली। इसका श्रेय अनुकूल मौसम और बाजार हिस्सेदारी में मजबूती को दिया जा रहा है।
- एयर फ्रेशनर्स ने हाई-सिंगल-डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ दी, वहीं फैब्रिक केयर सेगमेंट में मजबूत डबल-डिजिट ग्रोथ देखने को मिली।
- पर्सनल केयर सेगमेंट में 4% की वृद्धि हुई। हालांकि, पर्सनल वॉश कैटेगरी की वॉल्यूम ग्रोथ मिड-टू-हाई सिंगल डिजिट घटी, जिसकी वजह वॉल्यूम-प्राइस रीबैलेंसिंग बताई गई है।
- ‘मैजिक हैंडवॉश’ ने डबल-डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ बनाए रखी, जबकि हेयर कलर कैटेगरी में Godrej Expert Rich Crème पैक के दम पर मिड-सिंगल-डिजिट ग्रोथ दर्ज की गई।
गोदरेज प्रॉपर्टीज को रिकॉर्ड मुनाफा
गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड (GPL) ने FY25 में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। पूरे वित्त वर्ष में बुकिंग वैल्यू ₹29,444 करोड़ रही, जबकि शुद्ध लाभ ₹1,400 करोड़ के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
कंपनी ने इस दौरान 14 नए प्रोजेक्ट जोड़े। इनका कुल अनुमानित विक्रय क्षेत्रफल करीब 1.9 करोड़ वर्ग फुट है। इन प्रोजेक्ट्स की अनुमानित बुकिंग वैल्यू ₹26,450 करोड़ आंकी गई है।
गोदरेज एग्रोवेट का कैसा रहा बिजनेस
- गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड ने FY25 में अपने पशु आहार व्यवसाय में मार्जिन सुधार दर्ज किया है। इसे बेहतर कमोडिटी कीमतों और कॉस्ट मैनेजमेंट का सहारा मिला।
- वनस्पति तेल व्यवसाय ने Q4FY25 में मजबूत रेवेन्यू और मार्जिन ग्रोथ हासिल की। कच्चे पाम ऑयल (CPO) और पाम कर्नेल ऑयल (PKO) की ऊंची कीमतों के साथ-साथ ताजा फलों की आवक में 10% वृद्धि से प्रदर्शन बेहतर रहा।
- क्रॉप प्रोटेक्शन सेगमेंट में समेकित रेवेन्यू ₹271 करोड़ रहा, जो एक साल पहले ₹254 करोड़ था।
- डेयरी कारोबार का राजस्व स्थिर रहा, लेकिन मार्जिन में गिरावट देखी गई। इसका मुख्य कारण था दूध की खरीद लागत में बढ़ोतरी।
शेयर बाजार में प्रदर्शन
गोदरेज इंडस्ट्रीज के नतीजे बाजार बंद होने के बाद घोषित किए गए। बीएसई पर कंपनी का शेयर गुरुवार को ₹43.55 या 3.72% की गिरावट के साथ ₹1,126 पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने के दौरान शेयरों में 9.36% और 1 साल में 40.63% तेजी आई है। हालांकि, इस साल यानी 2025 में अब तक शेयरों में 3.87% गिरावट आई है।
