Markets

Experts views : आगे भी जारी रहेगा छोटे-मझोले शेयरों का आउटपरफॉर्मेंस, भारत बना रहेगा विदेशी निवेशकों का पसंदीदा डेस्टिनेशन

Experts views : आगे भी जारी रहेगा छोटे-मझोले शेयरों का आउटपरफॉर्मेंस, भारत बना रहेगा विदेशी निवेशकों का पसंदीदा डेस्टिनेशन

Last Updated on May 15, 2025 4:21, AM by Pawan

Market trend : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 14 मई को भारी-उठापटक के बीच शुरुआती बढ़त को बरकरार रखने में विफल रहे और मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। बैंकिंग स्टॉक दबाव में रहे, जबकि आईटी, मीडिया, मेटल और रियल्टी ने निचले स्तरों से सपोर्ट दिया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 182.34 अंक या 0.22 फीसदी बढ़कर 81,330.56 पर और निफ्टी 88.55 अंक या 0.36 फीसदी बढ़कर 24,666.90 पर बंद हुआ।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि ग्लोबल और घरेलू दोनों जोखिमों में कमी आने से बाजार में उम्मीद बढ़ती दिख रही है। इस माहौल में, ब्रॉडर मार्केट में तेजी का रुख है। बाजार को मांग में सुधार से भी सपोर्ट मिल रहा है। मार्च तिमाही के नतीजों से भी मांग में सुधार के संकेत मिले हैं। इससे मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में तेजी आई है। वर्तमान में,मिडकैप में नए सिरे से तेजी आई है। चौथी तिमाही में अर्निंग्स में दिखी मजबूती और वित्त वर्ष 2026 में ग्रोथ की उम्मीद के चलते मिडकैप में तेजी आती दिखी है।

महंगाई में लगातार आ रही गिरावट,खर्च करने योग्य आय में बढ़त,बढ़ते सरकारी खर्च और ब्याज दरों में गिरावट से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। इस बीच ग्लोबल ट्रे़ड तनाव में कमी से ग्लोबल मार्केट के सेंटीमेंट में भी सुधार आया है। आर्थिक मंदी की चिंता कम होने से मेटल शेयरों में तेजी आई है।

मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि आज इंट्राडे में बाजार में उतार-चढ़ाव रहा,लेकिन चुनिंदा शेयरों में खरीदारी के सपोर्ट से बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सोमवार की जोरदार तेजी के बाद निवेशक बाजार में खरीदारी करने की जल्दबाजी में नहीं हैं।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज का कहना है कि निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों ने बेंचमार्क इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन किया। उम्मीद है कि यह रुझान जारी रहेगा क्योंकि हम नतीजों के मौसम के अंत के करीब पहुंच रहे हैं। चौथी तिमाही के नतीजे उम्मीदों के अनुरूप ही रहे हैं।

ओमनीसाइंस कैपिटल के सीईओ और मुख्य निवेश रणनीतिकार विकास गुप्ता ने कहा कि अमेरिका-चीन समझौता अमेरिका में महंगाई संबंधी झटकों को टालने में मदद करेगा और फेडरल रिजर्व के लिए ब्याज दरों में कटौती फिर से शुरू करने का रास्ता साफ होगा। उन्होंने कहा इससे ग्लोबल लिक्विडिटी बढ़ेगी और भारत सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था होने के नाते एक आकर्षक निवेश डेस्टिनेशन बना रहेगा।

कैसी रह सकती है बैंक निफ्टी की चाल

बैंक निफ्टी आज 140 अंक गिरकर 54,801 पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी के 12 में से 7 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। एक टेक्निकल रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर बैंक निफ्टी 55,110 के स्तर से नीचे ट्रंड करता है तो यह 54,100 तक गिर सकता है।

एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपने डेली टेक्निकल आउटलुक में कहा है कि डेली चार्ट पर अपर शैडो के साथ एक बियरिश कैंडल बनी है जो ऊपरी स्तरों पर रेजिस्टेंस को दर्शाता है। बैंक निफ्टी के लिए 55110 का स्तर अहम है। अगर बैंक निफ्टी इस स्तर से ऊपर कारोबार करता है तो यह 55,331-55,721-55,942 के स्तर तक बढ़ सकता है। हालांकि, अगर यह 55,110 के स्तर से नीचे कारोबार करता है तो हमें बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है और इंडेक्स 54,720-54,499-54,109 के स्तर तक सही हो सकता है।”

कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान ने कहा कि बैंक-निफ्टी में हमें 54700 और 54500 के बीच कुछ खरीदारी देखने को मिल सकती है। 54500 से ऊपर की क्लोजिंग निगेटिव होगी।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top