Markets

Bharti Airtel में 1 अरब डॉलर के शेयर बेच सकती है SingTel, कितना फ्लोर प्राइस हुआ है तय

Bharti Airtel में 1 अरब डॉलर के शेयर बेच सकती है SingTel, कितना फ्लोर प्राइस हुआ है तय

Last Updated on May 15, 2025 19:47, PM by Pawan

सिंगापुर टेलीकम्युनिकेशंस ब्लॉक डील के जरिए भारती एयरटेल के 1 अरब डॉलर के शेयर बेच सकती है। यह बात CNBC-Awaaz को सूत्रों से पता चली है। चैनल ने बताया कि सौदे के लिए फ्लोर प्राइस 1,800 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। सिंगापुर टेलीकम्युनिकेशंस को आमतौर पर सिंगटेल के नाम से जाना जाता है। सिंगटेल 4.76 करोड़ शेयर बेचने की योजना बना रही है। इस सौदे के लिए जेपी मॉर्गन, ब्रोकर के तौर पर काम कर सकती है।

सिंगटेल एक नामी कम्युनिकेशंस ग्रुप है, जो एशिया, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका में मोबाइल, ब्रॉडबैंड और टीवी जैसी सर्विसेज देता है। भारती एयरटेल में सिंगटेल की डायरेक्ट और इनडायरेक्ट, दोनों ही तौर पर होल्डिंग है। मार्च 2025 तिमाही तक के एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, सिंगटेल की सहयोगी कंपनी पेस्टल लिमिटेड के पास भारती एयरटेल में 9.49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। भारती एयरटेल की होल्डिंग कंपनी भारती टेलीकॉम में भी सिंगटेल का कुछ हद तक मालिकाना हक है।

इससे पहले फरवरी में बिके थे एयरटेल के शेयर

इस साल फरवरी में Bharti Airtel के 5.1 करोड़ शेयरों की बिक्री 8,475 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील के जरिए हुई थी। इसमें प्रमोटर एंटिटी इंडियन कॉन्टिनेंट इनवेस्टमेंट (Indian Continent Investment) संभावित विक्रेता रही। ब्लॉक डील के जरिए कंपनी की 0.9 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची गई। दिसंबर 2024 तिमाही के अंत तक इंडियन कॉन्टिनेंट इनवेस्टमेंट के पास भारती एयरटेल में 3.31 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top