Pa tanjali Foods Q4 Results: बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 76 फीसदी चढ़ा है. साथ ही रेवेन्यू और कामकाजी मुनाफे के मोर्चे में भी जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है. मजबूत नतीजों के बाद कंपनी ने अपने निवेशकों को 100 फीसदी फाइनल डिविडेंड की सौगात भी दी है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान पतंजलि फूड्स का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ है.
₹2 फाइनल डिविडेंड का ऐलान, FY25 में दिया 400% अंतरिम डिविडेंड
पतंजलि फूड्स की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी ने दो रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है. सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलने के बाद रिकॉर्ड डेट की घोषणा की जाएगी. कंपनी वित्त वर्ष 2025 में 400 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है. 31 मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 76.3 फीसदी बढ़कर 358.5 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 206.3 करोड़ रुपए था.
17.8% उछला रेवेन्यू, 37.1% चढ़ा कामकाजी मुनाफा
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक पतंजलि फूड्स के रेवेन्यू में 17.8% उछाल दर्ज किया है. ये सालाना आधार पर 8,227.5 करोड़ रुपए से बढ़कर 9692.2 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, कामकाजी मुनाफे में 37.1% का उछाल दर्ज किया है. ये सालाना आधार पर ₹376.5 करोड़ रुपए से बढ़कर 516.2 करोड़ रुपए हो गया है. चौथी तिमाही में कंपनी के मार्जिन में भी सुधार आया है और ये 4.6% के मुकाबले 5.3% (YoY) हो गया है.
सालभर में दिया 30.85% रिटर्न
पतंजलि फूड्स का शेयर गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान 1.41% या 25.20 अंकों की तेजी के साथ 1811.35 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर शेयर 1.16% या 20.70 अंकों की तेजी के साथ 1,804 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 2,011 रुपए और 52 वीक लो 1,169.95 रुपए है. इस साल कंपनी का शेयर 0.31% तक टूट चुका है. पिछले छह महीने में शेयर में 2.73% गिरावट आई है. पिछले एक साल में 30.85% रिटर्न दिया है.
