Uncategorized

पीएम मोदी ने इधर पाकिस्‍तान के लिए खींची लक्षमण रेखा, उधर राफेल बनाने वाली कंपनी के शेयर रॉकेट

पीएम मोदी ने इधर पाकिस्‍तान के लिए खींची लक्षमण रेखा, उधर राफेल बनाने वाली कंपनी के शेयर रॉकेट

Last Updated on May 15, 2025 4:17, AM by Pawan

नई दिल्‍ली: फ्रांस की कंपनी डसॉल्ट एविएशन के शेयर लगातार बढ़ रहे हैं। यह कंपनी राफेल जेट बनाती है। भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में राफेल जेट का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ किया था। बुधवार को डसॉल्ट एविएशन के शेयर 1.47% बढ़कर 304.40 यूरो पर पहुंच गए। यह पेरिस स्टॉक एक्सचेंज में हुआ। कंपनी का शेयर अपने रिकॉर्ड हाई 332.20 यूरो के करीब पहुंच गया है। सोमवार को कंपनी के शेयर 7% गिर गए थे। लेकिन, मंगलवार को 3% से ज्यादा बढ़ गए। मार्केट के जानकारों का कहना है कि कंपनी के शेयर में और भी बढ़ोतरी हो सकती है। भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद डसॉल्ट एविएशन के शेयरों में तेजी आई है। इस ऑपरेशन में राफेल जेट ने पाकिस्तान के अंदर आतंकी ठिकानों पर हमला किया था।

डसॉल्ट एविएशन के शेयरों में तेजी की कई वजहें हैं। भारत का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एक कारण है। कंपनी का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। डसॉल्ट एविएशन ने 6.24 अरब यूरो का राजस्व और 92.4 करोड़ यूरोप का मुनाफा कमाया है। फ्रांस का एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर पिछले साल 17.7% बढ़ा है।

पीएम मोदी का पाक‍िस्‍तान को कड़ा संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत का जवाब देने का नया तरीका है। उन्होंने सैनिकों की तारीफ की। कहा कि सैनिकों ने जो किया वह बहुत अच्छा है।

मोदी ने कहा, ‘आतंक के विरुद्ध भारत की लक्ष्मण रेखा एकदम स्पष्ट है। अब फिर कोई टेरर अटैक हुआ तो भारत जवाब देगा, पक्का जवाब देगा।’

 

लगातार दूसरे द‍िन चढ़े शेयर

डसॉल्ट एविएशन के शेयर पहले गिरे थे, लेकिन फिर बढ़ गए। चीन की एविक चेंगदू एयरक्राफ्ट कंपनी के शेयर बढ़ गए हैं। यह कंपनी J-10 फाइटर जेट बनाती है। पाकिस्तान इस जेट का इस्तेमाल करता है। डसॉल्ट एविएशन का प्रदर्शन काफी अच्छा है।

डसॉल्ट एविएशन के शेयर बुधवार को 1.47% बढ़े। यह लगातार दूसरा दिन था जब कंपनी के शेयर बढ़े। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी आई है।

(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, stock market news के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top