Uncategorized

अप्रैल में थोक-महंगाई 13 महीने के निचले स्तर 0.85% पर: HCL-फॉक्सकॉन भारत में सेमीकंडक्टर चिप बनाएंगी, तुर्किये-अजरबैजान का बॉयकॉट कर रहे भारतीय टूरिस्ट

अप्रैल में थोक-महंगाई 13 महीने के निचले स्तर 0.85% पर:  HCL-फॉक्सकॉन भारत में सेमीकंडक्टर चिप बनाएंगी, तुर्किये-अजरबैजान का बॉयकॉट कर रहे भारतीय टूरिस्ट

Last Updated on May 15, 2025 10:05, AM by Pawan

 

कल की बड़ी खबर थोक महंगाई से जुड़ी रही। अप्रैल महीने में थोक महंगाई 2.05% से घटकर 0.85 % पर आ गई है। ये महंगाई का 13 महीनों का निचला स्तर है। वहीं भारत सरकार ने HCL और फॉक्सकॉन को छठा सेमीकंडक्टर प्लांट बनाने की मंजूरी दी है।

 

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
  • बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के चौथी तिमाही के नतीजे आएंगे।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. अप्रैल में थोक-महंगाई 13 महीने के निचले स्तर 0.85% पर: खाने-पीने के सामान की कीमतों में गिरावट का असर, मार्च में 2.05% रही थी

अप्रैल महीने में थोक महंगाई 2.05% से घटकर 0.85 % पर आ गई है। ये महंगाई का 13 महीनों का निचला स्तर है। इससे पहले मार्च 2024 में महंगाई 0.53% पर थी। वहीं फरवरी 2025 की महंगाई दर को सरकार ने संशोधित किया है। इसे 2.38% से बढ़ाकर 2.45% कर दिया गया है।

रोजाना की जरूरत के सामान और खाने-पीने की चीजों की कीमतों के घटने से महंगाई घटी है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने आज यानी 14 मई को ये आंकड़े जारी किए।

2. HCL-फॉक्सकॉन भारत में सेमीकंडक्टर चिप बनाएंगी: सरकार ने ₹3,700 करोड़ लागत वाले छठे प्लांट को मंजूरी दी; हर महीने 3.6 करोड़ चिप बनेंगी​​​​​​​

भारत सरकार ने बुधवार को HCL और फॉक्सकॉन को छठा सेमीकंडक्टर प्लांट बनाने की मंजूरी दी है। ये प्लांट 3,700 करोड़ रुपए की लागत से उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल जोन में जेवर एयरपोर्ट के पास बनाया जाएगा। प्लांट 20,000 वेफर्स प्रति माह की क्षमता से चलेगा।

इसमें 36 मिलियन डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स का मासिक उत्पादन होगा। इसके अलावा पहले से ही 5 सेमीकंडक्टर यूनिट्स पर काम तेजी से चल रहा है। इस निवेश से मोबाइल, कार, लैपटॉप जैसे उपकरणों के लिए भारत की चीन-ताइवान पर निर्भरता कम होगी।

3. माइक्रोसॉफ्ट 6,800 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी: इससे 3% लोग प्रभावित होंगे, जनवरी में मेटा ने भी 3600 लोगों को नौकरी से निकाला था​​​​​​​

टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट 6,800 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगा। ये कंपनी की कुल वर्कफोर्स का करीब 3% हिस्सा है। अभी कंपनी में करीब 2.28 लाख कर्मचारी हैं। 2023 के बाद यह माइक्रोसॉफ्ट में सबसे बड़ी छंटनी होगी।

2023 में कंपनी ने करीब 10 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह छंटनी परफॉरमेंस के आधार पर नहीं है। माइक्रोसॉफ्ट के प्रवक्ता ने कहा कि हम लगातार उन बदलावों को लागू कर रहे हैं, जो कंपनी को बेहतर स्थिति में लाने के लिए आवश्यक हैं।

4. तुर्किये-अजरबैजान का बॉयकॉट कर रहे भारतीय टूरिस्ट: मेकमाइट्रिप पर 1 हफ्ते में 250% कैंसिलेशन बढ़े, इंडियंस ने पिछले साल ₹4,000 करोड़ खर्च किए थे​​​​​​​

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारतीय टूरिस्ट तुर्किये और अजरबैजान का बॉयकॉट कर रहे हैं। मेकमाइट्रिप के अनुसार पिछले एक हफ्ते में तुर्किये-अजरबैजान जाने वाले यात्रिओं के कैंसिलेशन 250% बढ़े हैं। इसी के साथ बुकिंग्स में 60% गिरावट आई है। वहीं जरबैजान के लिए 30%, तुर्किये के लिए 22% कैंसलेशन बढ़े हैं।

दरअसल, भारत के ऑपरेशन सिंदूर की तुर्किये और अजरबैजान ने खुलकर आलोचना की थी। इसके बाद पिछले दिनों सोशल मीडिया पर बॉयकॉट टर्की और बॉयकॉट अजरबैजान ट्रेंड पर रहे।

5. फाइटर-जेट तेजस बनाने वाली कंपनी HAL का मुनाफा 8% घटा: रेवेन्यू 7% घटकर 13,700 करोड़ रुपए रहा, कंपनी का शेयर एक साल में 17% चढ़ा​​​​​​​

फाइटर जेट तेजस और ध्रुव हेलिकॉप्टर बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी HAL को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 3,977 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर यह 8% घटा है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4,309 करोड़ रुपए था।

जनवरी-मार्च तिमाही में ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 13,700 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 14,769 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। सालाना आधार पर यह 7.23% घटा है।bbc

2025 मिड तक पूरे देश में मिलेगी ई-पासपोर्ट की सुविधा: डुप्लीकेसी से बच पाएंगे, जानें क्या मौजूदा पासपोर्ट होल्डर्स को भी बनवाना होगा?​​​​​​​

ई-पासपोर्ट के 2025 के मध्य तक पूरे देश में रोलआउट होने की उम्मीद है। इसकी शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 1 अप्रैल 2024 को की गई थी। पासपोर्ट होल्डर्स के डेटा को सुरक्षित रखने और डुप्लीकेसी से बचने के लिए सरकार इसे लेकर आई है। यहां हम भारत के चिप-बेस्ड ई-पासपोर्ट के बारे में जरूरी बातें बता रहे हैं…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top