Markets

Stock Market: PSU बैंक, NBFCs, रियल एस्टेट शेयरों में बनेगा पैसा, ये शेयर भी बन सकते है बिग स्टॉक

Stock Market: PSU बैंक, NBFCs, रियल एस्टेट शेयरों में बनेगा पैसा, ये शेयर भी बन सकते है बिग स्टॉक

Last Updated on May 14, 2025 18:31, PM by Pawan

गैप-अप के बाद बाजार में बढ़ी तेजी की रफ्तार बढ़ी है। निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 24700 के करीब पहुंचा। बैंक निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर लगातार तीसरे दिन OUTPERFORM कर रहे हैं। इधर रिटेल महंगाई में नरमी से RBI की जून पॉलिसी में RATE CUT की गुंजाइश बढ़ सकती है। इस बीच ऐसे में आज उन शेयरों पर फोकस करेंगे जो बाजार के रॉकस्टार बन सकते है। आइए डालते हैं उन शेयरों पर नजर, जो तेजी का दम दिखा सकते हैं।

फोकस में PSU बैंक, NBFCs (GREEN)

सरकारी बैंक, NBFCs और रियल एस्टेट पर नजर रहेगी। रिटेल महंगाई में नरमी से ब्याज सस्ता होने की उम्मीद बढ़ी है। अप्रैल रिटेल महंगाई (CPI) 3.34% से घटकर 3.16% पर रहा। करीब 6 साल के निचले स्तर पर रिटेल महंगाईपहुंची है।

फोकस में एस्कॉर्ट्स, M&M (GREEN)

घरेलू शेयरों में सबसे अच्छी स्थिति में दोनों शेयर हैं। महंगाई और ब्याज दरों में कमी पॉजिटिव फैक्टर्स है। इस बार भी मॉनसून अच्छे रहने की उम्मीद है। चार्ट पर एस्कॉर्ट्स बेहद मजबूत, 200 DMA के करीब बंद हुआ है। M&M भी सभी मूविंग एवरेज के ऊपर बंद हुआ।

BEL

डिफेंस शेयरों में शानदार मोमेंटम देखने को मिल रहा है। डेली चार्ट पर गोल्डन क्रॉसओवर कनफर्म हुआ है। शेयर ने 50 DMA ने 200 DMA को नीचे से पार किया। पिछले तीन दिनों से शानदार डिलिवरी वॉल्यूम दिखी। भाव एक तिमाही के ऊपरी स्तर पर पहुंचा है। दो दिन की शॉर्ट कवरिंग के बाद कल जोरदार लॉन्ग बने है।

SOLAR INDUSTRIES

अनुज सिंघल SOLAR INDUSTRIES के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है उनका कहना है कि शेयर बेहद शानदार मोमेंटम में है। पिछले 6 हफ्तों से तेजी का मूड में नजर आ रहा है। 10 महीने के राइजिंग चैनल का ब्रेकआउट को भी पार किया है। पिछले तीन दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी हुई। नए शिखर पर शेयर पहंचा है। कल वायदा में बड़ी शॉर्टकवरिंग दिखी।

(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top