Uncategorized

Crude Oil Price: ट्रंप के बयान से कच्चे तेल की कीमतों को लगी आग, 1 दिन में 2.5% की आई तेजी, क्या आगे भी जारी रहेगी तेजी

Crude Oil Price:  ट्रंप के बयान से कच्चे तेल की कीमतों को लगी आग, 1 दिन में 2.5% की आई तेजी, क्या आगे भी जारी रहेगी तेजी

Crude Oil Price: कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन बढ़त देखने को मिल रही है। कच्चा तेल का भाव एक दिन में 2.50 फीसदी चढ़ा है और यह लगातार तीसरे दिन दाम $66 प्रति बैरल के ऊपर बना हुआ है। दरअसल, ईरान पर ट्रंप के बयान से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई। ट्रंप ने कहा कि वह ईरान पर नए प्रतिबंध लगा सकते हैं।इस बीच WTI में भी $63 के ऊपर कारोबार हो रहा है। वहीं MCX पर भाव कच्चे तेल का भाव 5400 रुपये के ऊपर कायम है।

ट्रंप ने कहा कि वह ईरान पर नए प्रतिबंध लगा सकते हैं। ट्रंप ने कहा कि अगर परमाणु डील नहीं हुई तो प्रतिबंध लगेगा। US-चीन डील से मांग बढ़ने की उम्मीद है। अमेरिका में महंगाई घटने से भी क्रूड को सहारा मिला।

MIRAE एसेट शेयरखान के मोहम्मद इमरान का कहना है कि पॉजिटिव सेटीमेंट के कारण क्रूड ऑयल अपने 4725 रुपये के लो से 15 फीसदी ऊपर कामकाज कर रहा है। शॉर्ट टर्म में क्रूड की कीमतों में तेजी की संभावनाएं है। हालांकि मीडियम टर्म में मंदी दिख सकती है। लॉन्ग टर्म में इसमें उतार-चढ़ाव दिख सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि यूएस में सऊदी 1 लाख करोड़ का निवेश करेगा। रूस का क्रूड का एक्सपोर्ट दोबार से बढ़ गया है। रूस 3.2 मिलियन बैरल रोजाना का एक्सपोर्ट कर रहा है। नॉन ओपेक देशों का उत्पादन भी बढ़ रहा है। ईराक का भी उत्पाद बढ़ा है। उन्होंने कहा कि भारत का क्रूड इंपोर्ट बढ़कर 5.2 मिलियन बैरल प्रति दिन हो गया है। पिछले साल अप्रैल में भारत का इंपोर्ट 5.1 mbpd था।

मोहम्मद इमरान ने कहा कि बाजार को चीन की मांग ज्यादा बढ़ती हुई नहीं दिखती है। मंहगाई दरों में कमी को देखते हुए कहा जा सकता है कि आरबीआई ब्याज दरों में भी कटौती करें। ग्लोबल मांग भी भारत की हिस्सेदारी ही ज्यादा है। शॉर्ट टर्म में क्रूड ऑयल 5050 रुपये का लेवल पार करना अहम है। WTI में 65 डॉलर के स्तर पर मजबूत रजिस्टेंस बना हुआ है। अगर यह अपने रजिस्टेंस लेवल को पार करता है तो क्रूड में और तेजी देखने को मिल सकती है। वरना मीडियम टर्म में क्रूड ऑयल 60- 65 डॉलर प्रति बैरल के पास कामकाज करता दिखाई दे रहा है।

HDFC सिक्योरिटीज के हेड (कमोडिटी), अनुज गुप्ता का कहना है कि पिछले 2 सेशन में अच्छी तेजी देखने को मिली है। क्रूड में निचले स्तर से अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। हालांकि ओपेक प्लस देशों ने प्रोडक्शन बढ़ाने के बाद भी कच्चे तेल में रिकवरी आई। इंट्राडे में कच्चे तेल पर बिकवाली देखने को मिल सकती है। लिहाजा 5420 रुपये के आसपास बिकवाली करें। टारगेट 5310 रुपये हासिल हो सकता है।

(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top