Uncategorized

₹3.1 लाख करोड़ की लॉटरी! सेंसेक्स में 500 अंक की तेजी, आईटी और फाइनेंशियल शेयरों में उछाल

₹3.1 लाख करोड़ की लॉटरी! सेंसेक्स में 500 अंक की तेजी, आईटी और फाइनेंशियल शेयरों में उछाल

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को तेजी दिख रही है। सेंसेक्स और निफ्टी50 दोनों ही बढ़त के साथ खुले। इसकी वजह वित्तीय और IT कंपनियों के शेयरों में हुई बढ़त थी। अमेरिका और भारत दोनों के लिए अप्रैल महीने के महंगाई के अनुमान से उम्मीद से कम रहे। इससे भी बाजार को सहारा मिला। सुबह 10.20 बजे बीएसई सेंसेक्स 518 अंक यानी 0.64% की तेजी के साथ 81,666 अंक पर था जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 इंडेक्स 184 अंक यानी 0.75% की तेजी के साथ 24,762 अंक पर था। BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 3.1 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 434.2 लाख करोड़ रुपये हो गया।

अमेरिका में अप्रैल में उपभोक्ता महंगाई 0.2% बढ़ी। अर्थशास्त्रियों ने रॉयटर्स के एक पोल में 0.3% की वृद्धि का अनुमान लगाया था। महंगाई कम रहने से फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और बढ़ोतरी की चिंता कम हो गई है। वहीं भारत में खुदरा महंगाई अप्रैल में घटकर 3.16% हो गई। यह पिछले छह साल में सबसे कम है। रॉयटर्स के पोल में 3.27% का अनुमान लगाया गया था। इससे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ गई है।

 

GRSE के शेयरों में तेजी

सेंसेक्स में टाटा स्टील, भारती एयरटेल, एलएंडटी, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर्स में शामिल थे। इन शेयरों में 1-4% तक की तेजी आई। दूसरी ओर, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक और एचयूएल गिरावट के साथ खुले। टाटा स्टील के शेयरों में 4% की तेजी आई। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 के लिए 15,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की योजना बनाई है। इस बीच, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) के शेयरों में शुरुआती कारोबार में 14.4% की तेजी आई। कंपनी ने Q4FY25 में अपने शुद्ध लाभ में पिछले साल के मुकाबले 118% की वृद्धि दर्ज की।

सेक्टोरल फ्रंट पर सभी इंडेक्स बढ़त के साथ खुले। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, IT, मेटल, PSU बैंक, रियल्टी और ऑयल एंड गैस में 0.5% से 2% के बीच तेजी आई। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजिस्ट डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा कि ग्लोबल बाजार लगातार बदलती नीतिगत स्थितियों के जवाब में ऊपर और नीचे जा रहे हैं। ट्रंप की टैरिफ नीति को लेकर बाजारों में उतारचढ़ाव अब खत्म हो गया है। ऐसा लगता है कि डॉलर के कमजोर होने का ट्रेंड खत्म हो गया है। अमेरिकी 10-वर्षीय यील्ड 4.47% तक बढ़ गया है और इससे भारत में FII फंड फ्लो प्रभावित हो सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top