बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव बना है। निफ्टी ऊपर से 200 अंक फिसलकर 24600 के आसपास दिख रहा है। निफ्टी बैंक में भी करीब 600 अंकों की कमजोरी है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर लगातार तीसरे दिन आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। वहीं, वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX करीब 4 फीसदी फिसला है। मेटल शेयरों में आज तूफानी तेजी है। मेटल इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी दौड़ा है। नतीजों के बाद नुवामा की बुलिश रिपोर्ट से टाटा स्टील करीब 4 फीसदी चढ़ा है। NALCO, SAIL और हिंद कॉपर में भी 3-4 फीसदी की मजबूती है।
टेक्नो फंडा नजरिए से बाजार और सेक्टर्स पर बातचीत करते हुए जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज (JM FINANCIAL SERVICES) के फंड मैनेजर आशीष चतुरमोहता ने कहा कि बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। अमेरिकी-चाइना ट्रेड डील की खबर के बाद भी बाजार में रिकवरी आई है। आईटी शेयरों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे आईटी पर अभी अंडरवेट हैं। लेकिन मिडकैप आईटी यहां से अच्छा लग रहा है। परसिस्टेंट जैसे स्टॉक्स में आगे अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। लेकिन वैल्यूएशन थोड़ा महंगा होने से इस स्टॉक में अपसाइड ज्यादा नहीं है। लेकिन यह भी साफ है कि अगर आईटी शेयरों में तेजी आती है तो परसिस्टेंट दूसरे शेयरों की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेगा। इसके अलावा कोफोर्ज का शेयर भी अच्छा लग रहा है।
केमिकल शेयरों पर बात करते हुए आशीष चतुरमोहता ने कहा कि केमिकल्स ने अभी हमें थोड़ा सा निराश किया है। इसके चलते हमें एसआरएफ और नवीन फ्लोरीन जैसे शेयरों में थोड़ा मुनाफावसूली देखने को मिली है। लेकिन इस सेक्टर में केमिकल्स की नई सप्लाई आ नहीं रही है और रेफ्रिजरेंट्स की बढ़ती मांग के कारण आगे हमें इस सेक्टर में सुधार की उम्मीद है। हमें नवीन फ्लोरीन, एसआरएफ और गुजरात गैस जैसे शेयरों पर नजर रखनी चाहिए। इन स्टॉक में 3-4 फीसदी की गिरावट के बाद एक बार फिर से खरीदारी आने की उम्मीद है। केमिकल सेक्टर की कंपनी AMI ऑर्गेनिक्स आशीष को बहुत अच्छी लग रही है। कंपनी के हाल ही में एक सेमीकंडक्टर कंपनी में निवेश किया है जिसका इसे फायदा मिलेगा।
आशीष ने आगे कहा कि उनको डिफेंस सेक्टर काफी अच्छा लग रहा है। डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल ने 2022 से 2025 के बीच में करीब 8.5 लाख करोड़ रुपए के ऑर्डर दिए हैं। अगर अगले 3 साल की आय संभावना के नजरिए से देखें तो ऑर्डर के ये आंकड़े काफी मजबूत नजर आ रहे हैं। अगर सिर्फ शिप बिल्डिंग की बात करें तो यहां से इस सेक्टर की ऑर्डर में तीन गुना बढ़त की उम्मीद है। इसके चलते कोचीन शिपयार्ड, मझगांव डॉक, गार्डन रीच जैसे स्टॉक मजबूती दिखाते हुए नजर आएंगे। हालांकि इन शेयरों के वैल्यूएशन अभी भी काफी महंगे हैं। लेकिन इस सेक्टर की ग्रोथ मोमेंट और ऑर्डरबुक काफी मजबूत है, स्वदेशीकरण के चलते मार्जिन में सुधार की उम्मीद है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए लगता है महंगे भाव के बावजूद ये शेयर यहां से अच्छे रिटर्न देते नजर आ सकते हैं।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
