Uncategorized

yPaytm Share Price: पेटीएम में 1.7 करोड़ शेयरों का हुआ लेनदेन, ब्लॉक डील होते ही 4% गिर गया शेयर

yPaytm Share Price: पेटीएम में 1.7 करोड़ शेयरों का हुआ लेनदेन, ब्लॉक डील होते ही 4% गिर गया शेयर

Last Updated on May 13, 2025 15:03, PM by Pawan

 

Paytm Share Price: पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड में मंगलवार को कई बड़े सौदों में 1.7 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ और इन शेयरों की वैल्यू करीब 2,380 करोड़ रुपए थी. फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि इन सौदों में खरीदार और विक्रेता कौन हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलीबाबा ग्रुप की सहायक कंपनी Antfin इन सौदों में विक्रेता है.

वन97 कम्युनिकेशंस में 9.85 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ दूसरी सबसे बड़ी शेयरधारक एंटफिन की कंपनी में 4 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना थी. फिनटेक कंपनी ने फ्लोर प्राइस 809.75 रुपए प्रति शेयर तय किया है, जो कि पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 6 प्रतिशत डिस्काउंट पर है. रिपोर्ट के मुताबिक, सिटी ग्रुप और गोल्डमैन सैश इस डील के मर्चेंट बैंक थे.

इस डील के कारण पेटीएम का शेयर शुरुआती कारोबार में 4 प्रतिशत तक फिसल गया था. हालांकि, बाद में इसमें रिकवरी देखने को मिली और यह 1.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 853 पर था. बीते 12 महीनों में पेटीएम के शेयर ने 145.24 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. हालांकि, इस साल की शुरुआत से अब तक शेयर में 16.73 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है.

बीते हफ्ते वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड की ओर से वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए गए थे. जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी की आय 15.7 प्रतिशत कम होकर 1,911.5 करोड़ रुपए हो गई थी, जो कि पिछले वर्ष समान अवधि में 2,267.1 करोड़ रुपए थी.

कंपनी ने अर्निंग रिलीज स्टेटमेंट में कहा कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही से ईएसओपी लागत काफी कम होगी. वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में ईएसओपी लागत 75-100 करोड़ रुपए के बीच रहने का अनुमान है, जबकि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में यह 169 करोड़ रुपए थी.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top