Markets

Tata Steel Share Price: कंपनी का मुनाफा हुआ दोगुना, ब्रोकरेज फर्मों से जानें करें मुनाफावसूली या अभी और करें खरीदारी

Tata Steel Share Price: कंपनी का मुनाफा हुआ दोगुना, ब्रोकरेज फर्मों से जानें करें मुनाफावसूली या अभी और करें खरीदारी

Last Updated on May 13, 2025 11:22, AM by Pawan

Tata Steel Share Price: टाटा स्टील के नतीजे अनुमान पर खरे उतरे। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा दोगुने से ज्यादा हुआ। रेवेन्यू में 4% का दबाव देखने को मिला। कंपनी का EBITDA सुस्त नजर आया। हालांकि मार्जिन में हल्का सुधार दिखा। कंपनी अपनी सहयोगी T Steel Holdings में ढाई बिलियन डॉलर का निवेश करेगी। Q4 में कंपनी को 388.6 करोड़ रुपये का एकमुश्त घाटा हुआ। कंपनी की अन्य आय 175.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 461 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने 3.60 रुपये/शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया। नतीजों के बाद तीन ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक पर अलग-अलग राय दी है। जानते हैं किस ब्रोकरेज फर्म ने दिग्गज स्टील स्टॉक पर क्या टारगेट दिया है।

सीएलएसए ने टाटा स्टील पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 145 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का कंसोलिडेटेड एडजस्टेड EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा। सालाना आधार पर स्टैंडअलोन वॉल्यूम ग्रोथ 3% रहा। कंपनी की सीजनल मजबूती, क्षमता बढ़ोतरी से वॉल्यूम बढ़ा है। कंपनी ने FY26 में 11,500 करोड़ रुपये लागत घटाने का गाइडेंस रखा है। भारत, UK, नीदरलैंड में लागत घटाने का गाइडेंस दिया है। सेविंग्स को EBITDA, कैश फ्लो में बदलना अहम होगा

जेफरीज ने टाटा स्टील पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 180 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। तिमाही आधार पर EBITDA/टन 8% बढ़कर 12500 रुपये रहा। तिमाही आधार पर नेट कर्ज में 4% की गिरावट देखने को मिली।

(डिस्क्लेमरः दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं।  यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top