Last Updated on May 13, 2025 14:55, PM by Pawan
Defence Stocks: पीएम मोदी ने सैन्य जरूरतों को लेकर आत्म-निर्भरता बढ़ाने की बात कही तो डिफेंस कंपनियों के शेयर आज रॉकेट बन गए। शेयरों में तेजी के चलते निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स करीब 4 फीसदी उछलकर 7416 के करीब पहुंच गया। निफ्टी के इंडिया डिफेंस इंडेक्स में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty 50) में एक फीसदी से अधिक गिरावट आई। भारत से डिफेंस सेक्टर में निर्यात भी तेजी से बढ़ रहा है और वित्त वर्ष 2025 में सालाना आधार पर यह 12 फीसदी उछलकर ₹23,622 करोड़ के रिकॉर्ड हाई पर चला गया था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वित्त वर्ष 2029 के लिए ₹50 हजार करोड़ के डिफेंस एक्सपोर्ट का लक्ष्य तय किया है।
क्या कहा पीएम मोदी ने?
ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर पीएम मोदी ने 12 मई को पहली बार देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस सैन्य मिशन ने रेगिस्तान और पहाड़ों में भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमताओं को दिखाया है और “नए युग के युद्ध में देश की श्रेष्ठता” को भी साबित किया है। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान ‘मेड इन इंडिया’ यानी स्वदेशी हथियारों की प्रामाणिकता भी साबित हुई। आज दुनिया देख रही है कि 21वीं सदी के युद्ध में मेड इन इंडिया यानी कि भारत में बने हथियारों का समय आ गया है।
इस कारण Bharat Dynamics में आई सबसे अधिक तेजी
पीएम मोदी के ‘मेड इन इंडिया’ पर जोर ने आज डिफेंस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में जोश भर दिया। निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स पर सबसे अधिक तेजी भारत डाइनेमिक्स लिमिटेड (BDL) में आई जो 7 फीसदी से अधिक उछलकर ₹1,683.90 पर पहुंच गया। भारत डाइनेमिक्स प्राइवेट सेक्टर की कंपनी है और इसे आकाश मिसाइल सिस्टम बनाने का ऑर्डर मिला है। यह वही आकास मिसाइल सिस्टम है जिसका जिक्र DGMO की ज्वाइंट ब्रीफिंग में हुआ था। 12 मई को ज्वाइंट ब्रीफिंग में एयर मार्शल एके भारती ने कहा था कि स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम यानी आकाश सिस्टम का प्रदर्शन शानदार रहा।
भारत डाइनेमिक्स के अलावा बीईएल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और हिंदुस्तान इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में 4-4 फीसदी से अधिक तेजी आई। जेन टेक्नोलॉजीज और कोचीन शिपयार्ड भी 4-4 फीसदी से अधिक उछले हैं जबकि मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और जीआरएसई के शेयर 3-3 फीसदी से अधिक और पारस डिफेंस के शेयर ढाई फीसदी से अधिक उछले हैं।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।