Markets

China Defence Stocks: चीन की डिफेंस कंपनियों के शेयर धड़ाम, J-10C लड़ाकू विमान बनाने वाली कंपनी को 9% का झटका

China Defence Stocks: चीन की डिफेंस कंपनियों के शेयर धड़ाम, J-10C लड़ाकू विमान बनाने वाली कंपनी को 9% का झटका

Last Updated on May 13, 2025 15:05, PM by

Chinese Defence Stocks: भारत और पाकिस्तान में संघर्षविराम के बीच आज 13 मई को चाइनीज डिफेंस कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली। कई शेयर के भाव 9% तक टूट गए। पिछले कुछ हफ्तों में सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते इन कंपनियों के स्टॉक्स में हाल ही में तेजी आई थी, लेकिन अब उस तेजी पर ब्रेक लगता दिख रहा है। J-10C लड़ाकू विमान बनाने वाली चाइनीज कंपनी, Avic Chengdu Aircraf के शेयरों का भाव आज करीब 9% टूट गया। वहीं सैन्य और नागिरक जहाज बनाने वाली कंपनी चीन स्टेट शिपबिल्डिंग कॉरपोरेशन के शेयर 4% से अधिक गिर गए।

चीन के डिफेंस सेक्टर के लिए इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट्स बनाने वाली कंपनी, जुझोउ होंगडा इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्प के शेयरों में 6% से ज्यादा की गिरावट आई।

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चीन की डिफेंस कंपनियों के शेयर इसलिए फोकस में हैं, क्योंकि पाकिस्तान अपने अधिकतर सैन्य सामानों को चीन से ही खरीदता है। उसने J-10C लड़ाकू विमानों को भी चीन से खरीदा हुआ है। पाकिस्तान ने साल 2019 से 2023 के बीच अपने कुल रक्षा आयात का 82% हिस्सा चीन से ही मंगवाया था। जबकि साल 2009-2012 के बीच यह आंकड़ा सिर्फ 51% था।

 

भारत के डिफेंस शेयरों में जबरदस्त उछाल

दूसरी ओर भारतीय डिफेंस कंपनियों के शेयरों में आज 13 मई को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। इस तेजी का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस भाषण को दिया जा रहा है, जिसमें उन्होंने सैन्य आत्मनिर्भरता पर बल दिया और पाकिस्तान को परमाणु धमकियों से डराने की कोशिशों पर कड़ा संदेश दिया।

प्रधानमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भारत की आतंकवाद के खिलाफ नई नीति बताया और स्पष्ट कहा कि आतंक और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते। उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने सिर्फ फिलहाल के लिए कार्रवाई रोकी है, लेकिन भविष्य का फैसला पाकिस्तान के व्यवहार पर निर्भर करेगा।

इन भारतीय डिफेंस कंपनियों के शेयरों में रही तेजी

कंपनी का नाम आज की बढ़त (%) आज का उच्चतम स्तर (₹)
भारत डायनेमिक्स (BDL) 7.81% ₹1,692.35
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) 4.39% ₹4,648.80
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) 4.28% ₹336.60
जेन टेक्नोलॉजीज 5% ₹1,550.5
डेटा पैटर्न्स (इंडिया) 4.10% ₹2,505
एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स 3.7% ₹904

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top