Markets

32% तक चढ़ सकता है यह आईटी शेयर, 19% बढ़ा मुनाफा, CLSA ने ‘हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म’ की दी रेटिंग

32% तक चढ़ सकता है यह आईटी शेयर, 19% बढ़ा मुनाफा, CLSA ने ‘हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म’ की दी रेटिंग

Last Updated on May 13, 2025 11:17, AM by Pawan

Tech Mahindra Shares: आईटी सेक्टर की कंपनी टेक महिंद्रा के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 32 फीसदी तक की तेजी आ सकती है। यह ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में जताया है। CLSA ने टेक महिंद्रा को अपनी ‘हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म’ लिस्ट में शामिल किया है। साथ ही इस शेयर को 1,976 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो सोमवार 12 मई के बंद भाव 1,573 रुपये से लगभग 32 फीसदी अधिक है।

CLSA को क्यों है भरोसा?

CLSA ने अपने नोट में कहा है कि टेक महिंद्रा अपनी तीन साल की टर्नअराउंड योजना पर कायम है, जिसे अप्रैल 2024 में पेश किया गया था। कंपनी ने वित्त वर्ष 2027 तक 15% के EBIT मार्जिन, 30% के ROCE और इंडस्ट्री से ऊपर की रेवेन्यू ग्रोथ को हासिल करने का लक्ष्य रखा है और यह इस दिशा में अच्छी प्रगति कर रही है।

ब्रोकरेज ने कहा, “ऑपरेशनल मोर्चे पर कंपनी ने रेवेन्यू और लागत दोनों ही पहलुओं पर अब तक जो प्रदर्शन किया है, वह FY27 के लक्ष्यों को लेकर हमारे भरोसे को मजबूत करता है।”

 

CLSA ने यह भी कहा कि अमेरिका के टैरिफ वार को लेकर आई हालिया खबरों के बाद, अब माहौल रीरेटिंग के लिए अधिक सहायक है। ब्रोकरेज ने कहा कि इसके अलावा अमेरिका में कॉरपोरेट टैक्स में कटौती की संभावना, डीरगुलेशन और ब्याज दरों में कटौती जैसी नीतिगत पहलें, भारतीय आईटी सेक्टर के लिए अनुकूल वातावरण बना रही हैं, और टेक महिंद्रा को इसका सबसे अधिक लाभ मिल सकता है।

तिमाही प्रदर्शन

टेक महिंद्रा के कॉन्सटैंट करेंसी रेवेन्यूमें जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं अमेरिकी डॉलर के टर्म में कंपनी का रेवेन्यू 154.9 करोड़ डॉलर रहा। जबकि रुपये के टर्म में रेवेन्यू 13,384 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 1,166.7 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका EBIT इस दौरान 2.1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,378 करोड़ रुपये रहा। जबकि EBIT मार्जिन में 10 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी हुई और यह 10.3 फीसदी रहा। इसके साथ ही, कंपनी ने FY25 के लिए 30 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की भी सिफारिश की है।

शेयर का हाल

सोमवार को टेक महिंद्रा के शेयर में 5.36% की तेजी आई और यह ₹1,573 पर बंद हुआ। हालांकि, साल 2025 की शुरुआत से अब तक यह स्टॉक करीब 8% गिर चुका है।

 

डिस्क्लेमरः एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के।  यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top