Uncategorized

सिप्ला का चौथी तिमाही में मुनाफा 30% बढ़कर ₹1,222 करोड़: रेवेन्यू 8.48% बढ़कर ₹6,598 करोड़ रहा, ₹13 डिविडेंड देगी कंपनी

सिप्ला का चौथी तिमाही में मुनाफा 30% बढ़कर ₹1,222 करोड़:  रेवेन्यू 8.48% बढ़कर ₹6,598 करोड़ रहा, ₹13 डिविडेंड देगी कंपनी

Last Updated on May 13, 2025 15:04, PM by

 

  • Hindi News
  • Business
  • Cipla Q4 Results 2025: Cipla’s Fourth Quarter Profit Rises 30% To Rs 1,222 Crore

मुंबई2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिप्ला को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 1,222 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर यह 30% बढ़ा है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 939 करोड़ रुपए था।

 

जनवरी-मार्च तिमाही में ऑपरेशन से कंपनी का रेवेन्यू 6,598 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में सिप्ला ने 6,082 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। सालाना आधार पर यह 8.48% बढ़ा है।

वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है। सिप्ला ने आज मंगलवार (13 मई) को जनवरी-मार्च तिमाही और सालाना नतीजे जारी किए हैं।

नतीजों में आम आदमी के लिए क्या?

सिप्ला ने वित्त-वर्ष 2024-25 के लिए हर शेयर पर 13 रुपए फाइनल डिविडेंड यानी लाभांश देने का ऐलान किया है। कंपनियां अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा अपने शेयरहोल्डर्स को देती हैं, इसे डिविडेंड या लाभांश कहा जाता है।

क्या कंपनी के नतीजे उम्मीद से अच्छे हैं?

बाजार के जानकारों को उम्मीद थी कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में सिप्ला का मुनाफा करीब 1,023 करोड़ रुपए होगा। इस हिसाब से देखा जाए तो कंपनी ने मार्केट विश्लेषकों की उम्मीद से बेहतर परफॉर्म किया है।

इस साल में अब तक शेयर का परफॉर्मेंस कैसा रहा?

सिप्ला का शेयर आज 0.42% की तेजी के साथ 1,518 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कंपनी का शेयर एक महीने में 2.5% और 6 महीने में 1% चढ़ा है। एक साल में कंपनी का शेयर 7% चढ़ा है। सिप्ला का मार्केट कैप 1.22 लाख करोड़ रुपए है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top