Uncategorized

मोतीलाल ओसवाल, रामदेव अग्रवाल ने खरीदे जेप्टो के 10 करोड़ डॉलर के शेयर – motilal oswal ramdev aggarwal bought jeptos 10 million shares – बिज़नेस स्टैंडर्ड

मोतीलाल ओसवाल, रामदेव अग्रवाल ने खरीदे जेप्टो के 10 करोड़ डॉलर के शेयर – motilal oswal ramdev aggarwal bought jeptos 10 million shares – बिज़नेस स्टैंडर्ड

Last Updated on May 13, 2025 2:41, AM by Pawan

Motilal Oswal Financial Services Limited के संस्थापक मोतीलाल ओसवाल और रामदेव अग्रवाल ने क्विक कॉमर्स फर्म जेप्टो के 10 करोड़ डॉलर के शेयर खरीदे हैं। एक सूत्र ने बिजनेस स्टैंडर्ड को यह जानकारी दी। दोनों ने अपनी निजी हैसियत से 5-5 करोड़ डॉलर के शेयर खरीदे हैं। यह खरीद ऐसे समय में हुई है जब क्विक कॉमर्स यूनिकॉर्न घरेलू निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ाने की राह पर है। सूत्र ने बताया कि कंपनी की योजना अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम से पहले 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सा घरेलू स्वामित्व से हासिल करने की है। कंपनी 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होने की योजना बना रही है।

सूत्रों ने कहा कि ओसवाल और अग्रवाल ने जेप्टो के शेयर कंपनी के शुरुआती निवेशकों से अधिग्रहीत किए हैं, जो मुख्य रूप से विदेशी हैं। ये लेनदेन अगस्त 2024 के 5 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर हुए हैं ताकि देसी निवेशकों के लिए इसे आकर्षक बनाया जा सके।

हाल ही में हुए सेकंडरी लेनदेन के अलावा मोतीलाल ओसवाल (फर्म) जेप्टो में 25 करोड़ डॉलर से अधिक मूल्य की फंडिंग के एक अलग सेकंडरी राउंड की अगुआई कर रही है। इस दौर में एडलवाइस और हीरो फिनकॉर्प की भी भागीदारी होगी। सूत्र के अनुसार बाध्यकारी दस्तावेज पर हस्ताक्षर कर लिए गए हैं और जून में ड्यू डिलिजेंस पूरी होने के बाद जेप्टो औपचारिक घोषणा करेगी। जेप्टो के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी मांगे जाने पर टिप्पणी करने से मना कर दिया।

इससे पहले नवंबर 2024 में जेप्टो ने 5 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर 35 करोड़ डॉलर जुटाए थे। इस दौर का नेतृत्व मोतीलाल ओसवाल के प्राइवेट वेल्थ डिवीजन ने किया था

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top