Last Updated on May 12, 2025 11:43, AM by
Top Intraday Calls: बाजार शानदार बढ़त के साथ खुला। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार चढ़ कर खुला। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 1453.13 अंक या 1.83 प्रतिशत नीचे 80907.61 के स्तर पर नजर आया। निफ्टी 469.15 अंक या 1.95 प्रतिशत चढ़ कर 24477.15 के लेवल पर नजर आया। शुरुआती कारोबार में लगभग 1897 शेयर बढ़े। जबकि 77 शेयर गिरे। निफ्टी पर अदाणी एंटरप्राइजेज, श्रीराम फाइनेंस, अदाणी पोर्ट, बजाज फिनसर्व और पावर ग्रिड के स्टॉक टॉप गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। जबकि निफ्टी में आज बाजार की शुरुआत सिप्ला और सन फार्मा के शेयर लूजर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक – Supreme Industries
प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें सुप्रीम इंडस्ट्रीज का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 3580 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 3640 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 3560 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का आज का इंट्राडे स्टॉक – ICICI Bank
मानस जायसवाल ने आज इंट्राडे स्टॉक के रूप में आईसीआईसीआई बैंक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में आज तेजी नजर आ सकती है। इसमें 1421 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 1440 रुपये के लेवल तक जा सकता है। हालांकि सुरक्षित ट्रेड के लिहाज से इसमें 1409 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए। उन्होंने कहा ये पोजीशनल ट्रेडिंग के लिहाज से खरीदना चाहिए
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का आज का इंट्राडे स्टॉक – Axis Bank
राजेश सातपुते ने आज के लिए बैंकिंग स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि एक्सिस बैंक का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 1195 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1230 से 1240 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 1180 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर का आज का इंट्राडे स्टॉक – BSE
सच्चितानंद उत्तेकर ने आज के लिए एक्सचेंज कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि बीएसई का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 7008 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 7255 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 6875 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया आज का इंट्राडे स्टॉक – Titan
चंदन तापड़िया ने आज के लिए टाटा ग्रुप की कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि टाइटन का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 3568 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 3715 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 3495 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
rachanavaidya.in की रचना वैद्य आज का इंट्राडे स्टॉक – Adani Enterprises
रचना वैद्य ने आज के लिए अदाणी ग्रुप कंपनी के स्टॉक पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि अदाणी एंटरप्राइजेज का स्टॉक उन्हें पसंद आ रहा है। इसमें 2382 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2400 से 2420 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 2370 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।