Uncategorized

Stocks to Buy: आज KPR Mill और YES Bank समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्‍नल

Stocks to Buy: आज KPR Mill और YES Bank समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्‍नल

Last Updated on May 12, 2025 8:46, AM by

नई दिल्‍ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ने और व्यापक संघर्ष की आशंका से शुक्रवार को शेयर बाजार में तेज गिरावट आई थी। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पिछले दिन की गिरावट को जारी रखते हुए 880.34 अंक यानी 1.10 फीसदी टूटकर 79,454.47 पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 265.80 अंक यानी 1.10 फीसदी लुढ़ककर 24,008 अंक पर बंद हुआ था। शनिवार को दोनों देशों ने सीजफायर पर सहमति जताई। हालांकि, कुछ ही घंटों के भीतर पाकिस्‍तान की ओर से इसका उल्‍लंघन किया गया।

भारत ने गुरुवार रात को जम्मू और पठानकोट सहित विभिन्न सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने के पाकिस्तान के प्रयासों को विफल कर दिया था। इससे पहले भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) और पाकिस्तान में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए थे। यह कार्रवाई पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत के जवाब में की गई थी।

सेंसेक्स की कंपनियों में से आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, अडानी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एनटीपीसी में बड़ी गिरावट आई थी। दूसरी ओर टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें KPR Mill, YES Bank, Welspun India, Craftsman Automation, Union Bank India, Cera Sanitary और Bharat Dynamics हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Sonata Software, Cholamandalam Financial Holdings, MCX India, Poly Medicure, Raymond, Jyoti CNC Automation और Indian Hotels के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top