Uncategorized

PVR INOX को चौथी तिमाही में ₹125 करोड़ का घाटा: रेवेन्यू 0.52% घटकर ₹12,498 करोड़ रहा, एक साल में कंपनी का शेयर 27% गिरा

PVR INOX को चौथी तिमाही में ₹125 करोड़ का घाटा:  रेवेन्यू 0.52% घटकर ₹12,498 करोड़ रहा, एक साल में कंपनी का शेयर 27% गिरा

 

मल्टीप्लेक्स चेन PVR INOX को 2024-25 की चौथी तिमाही में 125 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का लॉस 130 करोड़ रुपए रह था। यानी सालाना आधार पर कंपनी का लॉस थोड़ा कम हुआ है।

 

वहीं जनवरी-मार्च तिमाही में PVR का ऑपरेशन से कॉन्सोलिडेटेड रेवेन्यू (आय) सालाना आधार पर 0.52% घटकर 12,498 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 12,564 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था।

इस साल 27% गिरा PVR INOX का शेयर

मल्टीप्लेक्स चेन PVR INOX का शेयर आज 4% की तेजी के साथ 958 रुपए पर कारोबार कर रहा है। कंपनी का शेयर एक महीने में 1% चढ़ा और पिछले 6 महीने में 35% गिरा है। वहीं एक साल में कंपनी का शेयर 27% गिरा है। कंपनी का मार्केट कैप 9.05 हजार करोड़ रुपए है।

PVR INOX कमाई कैसे करती है?

  • बॉक्स ऑफिस: मूवी और दूसरे इवेंट की टिकट बेचकर कमाई करना।
  • फूड एंड बेवरेज: थिएटर में आने वाले लोगों को फूड और बेवरेज बेचना।
  • ऐडवर्टाइजमेंट: मूवी के शुरू होने से पहले और बीच में ऐड दिखाना।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का 30% शेयर अब पीवीआर आईनॉक्स के पास है। कुल स्क्रीन में इसकी 18% हिस्सेदारी है। ICICI सिक्योरिटीज के अनुसार, खाने-पीने के सामानों की बिक्री पीवीआर आईनॉक्स के कुल राजस्व में लगभग 30% का योगदान देती है।

1990 के दशक में शुरू हई थी PVR

अजय बिजली ने 26 अप्रैल 1995 में प्रिया विलेज रोड शो लिमिटेड बनाई। इसके कॉमर्शियल ऑपरेशन की शुरुआत जून 1997 में हुई। 28 जून 2002 को प्रिया और विलेज रोड शो अलग हो गई और कंपनी का नाम बदल कर PVR लिमिटेड कर दिया गया। अजय बिजली के परिवार के पास दिल्ली में एक थिएटर था। कंपनी ने पुणे में अपना पहला मल्टीप्लेक्स स्थापित किया था।

1999 को आइनॉक्स लीजर की शुरुआत हुई थी

INOX ग्रुप की शुरुआत देवेन्द्र कुमार जैन ने की थी, जब उन्होंने 1963 में ट्रेडिंग बिजनेस से आगे जाने का फैसला किया। 9 नवंबर 1999 को आइनॉक्स लीजर की स्थापना हुई थी।

11 फरवरी 2000 को इसे सर्टिफिकेट ऑफ कमेंसमेंट ऑफ बिजनेस मिला था। इस ग्रुप की मल्टीप्लेक्स जर्नी 2002 में बुंड गार्डन पुणे से शुरू हुई थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top