Uncategorized

Editor’s Take: सीजफायर के बाद कितना दौड़ेंगे बाजार? अनिल सिंघवी ने बताई स्ट्रेटजी | Zee Business

Editor’s Take: सीजफायर के बाद कितना दौड़ेंगे बाजार? अनिल सिंघवी ने बताई स्ट्रेटजी | Zee Business

Last Updated on May 12, 2025 10:43, AM by

 

Editors Take Anil Singhvi: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति हो गई है. इस बीच अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड टैरिफ को लेकर चल रही तनातनी खत्म होने की ओर बढ़ गई है. अमेरिका ने चीन के साथ ट्रेड डील की घोषणा कर दी है, जिसकी पूरी डिटेल्स आज जारी की जाएंगी. इससे वैश्विक बाजारों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. GIFT निफ्टी 500 अंकों की छलांग लगाकर 24,575 के करीब पहुंच गया है, जबकि डाओ फ्यूचर्स में 450 अंकों की तेजी आई है. अनिल सिंघवी ने बताई कि आगे बाजार सीजफायर के बाद कितना दौड़ेंगे बाजार? बाजार को युद्ध का डर खत्म या खतरा अब भी बाकी? US-चीन ट्रेड डील की उम्मीद से कितनी तेजी? 500 पॉइंट ऊपर खुलने पर भी खरीदारी का मौका बचेगा? एक दिन की बिकवाली के बाद फिर लौटेंगे FIIs? कौन-से शेयर और सेक्टर आज दौड़ेंगे और गिरेंगे?

सीजफायर के बाद कितना दौड़ेंगे बाजार?

– किसी ने सोचा नहीं था कि इतना जल्दी सीजफायर होगा

– बाजार के लिए बेहद पॉजिटिव

– यही एकमात्र चिंता थी जिसकी वजह से पिछले दो हफ्तों से बाजार अटका हुआ था

– युद्ध का डर नहीं होगा तो निफ्टी 25000 के ऊपर होता

– इस हफ्ते निफ्टी 25000 की तरफ जाने की करेगा कोशिश

बाजार को युद्ध का डर खत्म या खतरा बाकी?

– पाकिस्तान जैसे पड़ोसी पर आप कभी भरोसा नहीं कर सकते

– सब जानते हैं कि पाकिस्तान ने सीजफायर का प्रस्ताव क्यों रखा

– लेकिन पाकिस्तान ‘कुत्ते की दुम’ है, टेढ़ी ही रहेगी

– आगे भी छोटी-मोटी हरकतें तो करेगा ही

– बाजार अब तभी गिरेगा जब फिर से बड़े युद्ध की स्थिति बनेगी

– एक बात और हमें अब तुर्की और अजरबाइजान घूमना तुरंत बंद कर देना चाहिए

US-चीन ट्रेड डील की उम्मीद से कितनी तेजी?

– टैरिफ वॉर पर अमेरिका और चीन दोनों अड़े हुए थे

– सोचा नहीं था इतनी जल्दी बात बन जाएगी

– अमेरिका और ग्लोबल बाजारों के लिए पॉजिटिव

– लेकिन हमें ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं

– डील लटकती तो भारत को और ज्यादा फायदा होता

– फिलहाल हमारे लिए न्यूट्रल

500 पॉइंट ऊपर खुलने पर भी खरीदें?

– 500 पॉइंट ऊपर खुलने पर दो ही तरीके के लोग खरीदेंगे

– शॉर्ट ट्रेडर्स शॉर्टकवरिंग के लिए भागेंगे

– युद्ध खत्म होने का इंतजार कर रहे निवेशक और FIIs अब खरीदेंगे

– FIIs की शुक्रवार की बिकवाली को युद्ध की चिंता में की गई मुनाफावसूली समझें

– घरेलू फंड्स की खरीदारी और अप्रैल के म्युचुअल फंड्स के आंकड़े जोश बढ़ाने वाले

– निफ्टी पर अगला टार्गेट 24650-24850

– भारत-पाक तनाव नहीं बढ़ा तो बैंक निफ्टी 56000, निफ्टी 25000 के पार निकलेगा

कौन-से शेयर-सेक्टर आज दौड़ेंगे-गिरेंगे?

– टैरिफ वॉर खत्म होने की उम्मीद से दौड़ेंगे IT शेयर

– Coforge, Persistent, Tech Mahindra सहित ज्यादातर शेयरों में होगी अच्छी तेजी

– युद्ध रुकने से एविएशन और होटल शेयरों में आएगी शॉर्टकवरिंग और खरीदारी

– अच्छे मॉनसून की खबर और युद्धविराम से बैंकिंग शेयरों में लौटेगी तेजी की लीडरशिप

– डिफेंस शेयरों में आ सकती है हल्की मुनाफावसूली लेकिन ये ‘Buy On Dips’ ही रहेंगे

– फार्मा शेयरों पर रहेगा दबाव, आज रात ट्रंप एलान करेंगे कि फार्मा कंपनियां 30-80% तक दाम घटाएं

– Aurobindo, Dr Reddy’s, Sun Pharma समेत अमेरिका में कारोबार करने वाली सभी फार्मा कंपनियों के लिए निगेटिव

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top