Uncategorized

Commodity Market: कच्चे तेल में उबाल, 2 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा भाव, जानें और इन कमोडिटीज में दिख रहा एक्शन

Commodity Market: कच्चे तेल में उबाल, 2 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा भाव, जानें और इन कमोडिटीज में दिख रहा एक्शन

Last Updated on May 12, 2025 17:11, PM by Pawan

Commodity Market:  कच्चे तेल की कीमत 2 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गई है। एक दिन में कच्चे तेल में करीब 3% की तेजी आई। ब्रेंट का भाव 66 डॉलर के पार निकला है जबकि WTI का भाव 63 डॉलर के पार निकला है। MCX पर क्रूड 5300 के पार निकला है।दरअसल, US-चीन के बीच डील होने से क्रूड के दाम चढ़े।

क्रूड में तेजी के कारण

US-चीन के बीच डील होने से क्रूड के दाम चढ़े। चीन US के प्रोडक्ट पर 10% टैक्स लगाएगा। चीन के प्रोडक्ट पर US 30% टैक्स लगाएगा। टैरिफ की चिंता कम होने से सपोर्ट मिला। बाजार को अब मांग में तेजी की उम्मीद है। मई, जून में OPEC+ देश उत्पादन बढ़ाएंगे।

हल्दी पर तेजी का रंग?

अन्य कमोडिटी मार्केट के एक्शन पर नजर डालें तो एग्री कमोडिटी में हल्दी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। एक दिन में हल्दी के दाम 3% से ज्यादा चढ़े है। 1 हफ्ते की ऊंचाई पर दाम पहुंचे। हल्दी का मई वायदा 14,300 के पार निकला है। लगातार तीसरे महीने कीमतों में तेजी है। 3 महीने में अब तक दाम 15% चढ़े। प्री-मॉनसून बारिश से फसल गिरी है।

खरीद को मिलेगा ‘आधार’?

सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक सरकार ने बायोमेट्रिक फेस ऑथेंटिकेशन (BFA) को जरूरी की किया। 2025-26 खरीफ की खरीद के लिए जरूरी किया। प्वाइंट ऑफ सेल मशीन का इस्तेमाल जरूरी है। MSP पर दलहन, तिलहन खरीद के लिए जरूरी है।

सूत्रों के मुताबिक सही किसान को फायदा सुनिश्चित करना मकसद है। आधार कार्ड के जरिए पहचान की जाएगी। NAFED, NCCF करेंगे दलहन, तिलहन की खरीद की है। अभी PoS मशीन का इस्तेमाल चावल, गेहूं की खरीद में है।

सूत्रों के मुताबिक शुरुआत में 60 दिनों के लिए शुरू खरीद होगी। आगे 30 दिनों के लिए खरीद बढ़ाई जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक e-Samriddhi, e-Samyukti पर रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top