Uncategorized

भारतीय शेयर बाजारों में भारी उछाल, तब भी लुढ़क गए ये शेयर

भारतीय शेयर बाजारों में भारी उछाल, तब भी लुढ़क गए ये शेयर

Last Updated on May 12, 2025 10:41, AM by

मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष के बीच बीते शनिवार को ही सीजफायर की घोषणा हो गई। इसके बाद आज यानी सोमवार को भारत में शेयर बाजार झूम गए। सुबह-सुबह ही मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 2200 अंक से भी ऊपर था। लेकिन, से माहौल में भी कुछ कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई। लगता है कि इन्हें पाकिस्तान के साथ सीजफायर रास नहीं आया।

सेंसेक्स 2284 अंक ऊपर

सोमवार की सुबह 10 बजे के करीब BSE सेंसेक्स 2284.17 अंक बढ़कर 81738.64 पर कारोबार कर रहा था। लेकिन, इसी BSE में, कई कंपनियों के शेयर 5% से ज्यादा गिर गए। “Coral Newsprint” के शेयर 9.97% तक गिर गए। “Tridev Infraestates” में 9.93%, “Beeyu Overseas” में 8.82%, “PNGS Gargi Fashion” में 8.64% और “Indo Asia Fin” में 8.61% की गिरावट आई।

निफ्टी 706 अंक ऊपर

इसी समय Nifty इंडेक्स 706.6 अंक बढ़कर 24714.6 पर कारोबार कर रहा था। Nifty में, 49 कंपनियों के शेयर हरे निशान में थे, यानी उनमें बढ़त हुई। सिर्फ 1 कंपनी का शेयर लाल निशान में था, जिसका मतलब है कि उसमें गिरावट आई।

ये शेयर 52 हफ्ते के निचले सतर पर

BSE में, “विजय टेक्सटाइल्स”, “Gensol Engg”, “Chembond Chem”, “Career Point” और “Rajeswari Infra” के शेयर 52 हफ़्तों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। वहीं, “Stampede Cap(DVR)”, “India Shelter Finance Corp”, “Manorama Ind”, “Tricom Fruit” और “G R Cables” के शेयर 52 हफ़्तों के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top