Uncategorized

बाजार खुलते ही रॉकेट बना अडानी का यह शेयर, योगी आदित्यनाथ के यूपी में हाथ लगा बड़ा कॉन्ट्रैक्ट

बाजार खुलते ही रॉकेट बना अडानी का यह शेयर, योगी आदित्यनाथ के यूपी में हाथ लगा बड़ा कॉन्ट्रैक्ट

Last Updated on May 12, 2025 13:08, PM by

नई दिल्ली: शेयर बाजार में तेजी के बीच अडानी पावर के शेयर में सोमवार को 7% की बढ़त देखी गई। अडानी ग्रुप की इस कंपनी का शेयर बीएसई पर कारोबार के दौरान 552 रुपये पर पहुंच गया। सुबह 11.30 बजे यह 6.10% की तेजी के साथ 544.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। कंपनी को उत्तर प्रदेश में एक नया बिजली प्लांट लगाने का काम मिला है। इस प्लांट से 1,500 MW बिजली उत्तर प्रदेश को दी जाएगी। इस प्रोजेक्ट में लगभग करीब 2 अरब डॉलर का निवेश होगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस प्रोजेक्ट को पहले ही मंजूरी दे दी है।

अडानी पावर यूपी की कंपनी उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के साथ बिजली सप्लाई का एक दीर्घकालिक समझौता करेगी। यह समझौता शनिवार को मिले लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) के तहत होगा। अडानी पावर देश की सबसे बड़ी प्राइवेट थर्मल पावर उत्पादक कंपनी है। कंपनी ने 5.383 रुपये प्रति यूनिट की दर से 1,500 MW (नेट) थर्मल पावर सप्लाई करने का ठेका जीता है। यह बिजली 2×800 MW (1,500 MW नेट) के नए प्लांट से बनेगी। यह प्लांट डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन और ऑपरेट (DBFOO) मॉडल के तहत बनेगा

कहां तक जाएगी कीमत

अडानी पावर के CEO ने कहा कि हमें उत्तर प्रदेश को 1,500 MW बिजली सप्लाई करने का ठेका जीतकर खुशी हो रही है। हम उत्तर प्रदेश की बढ़ती बिजली की मांग को पूरा करने में मदद करके खुश हैं। हम एक आधुनिक और कम प्रदूषण वाला प्लांट लगाएंगे। हमारा लक्ष्य है कि फाइनेंशियल ईयर 2030 तक भरोसेमंद और अच्छी क्वालिटी की बिजली सप्लाई शुरू कर दें। कंपनी प्लांट और उसके आसपास के ढांचे में 2 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी। इस प्रोजेक्ट से निर्माण के दौरान 8,000–9,000 लोगों को सीधा और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। प्लांट के शुरू होने के बाद 2,000 लोगों को नौकरी मिलेगी।

ट्रेंडलाइन के डेटा के अनुसार अडानी पावर के शेयर का औसत टारगेट प्राइस 634 रुपये है। इसका मतलब है कि अभी के बाजार भाव से 24% की बढ़त हो सकती है। तीन एनालिस्ट्स ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। शुक्रवार को अडानी पावर के शेयर BSE में 1.26% गिरकर 513.5 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले 12 महीनों में यह शेयर 16% नीचे गया है लेकिन पिछले दो साल में 114% ऊपर गया है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब दो लाख करोड़ रुपये है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top