Uncategorized

पाकिस्तान का शेयर बाजार 8.5% चढ़ा: दो दिन में 10,000 अंक गिरा था, भारत के साथ सीजफायर और IMF से मिला कर्ज तेजी के कारण

पाकिस्तान का शेयर बाजार 8.5% चढ़ा:  दो दिन में 10,000 अंक गिरा था, भारत के साथ सीजफायर और IMF से मिला कर्ज तेजी के कारण

Last Updated on May 12, 2025 13:08, PM by

 

मुंबई2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत के साथ सीजफायर की घोषणा के बाद आज यानी सोमवार, 12 मई को पाकिस्तान के शेयर बाजार में 8.5% की तेजी है। पाकिस्तान का कराची-100 इंडेक्स 9,062 अंक (8.46%) चढ़कर 1,16,237 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

 

इससे पहले पहलगाम हमले के जवाब में भारत की ओर से की गई एयरस्ट्राइक के बाद 7 और 8 मई के दो दिन में इसमें 10,000 अंक (करीब 11%) से ज्यादा की गिरावट आई थी। 9 मई को इसमें मामूली तेजी देखने को मिली थी।

IMF से मिली ₹20,000 करोड़ की सहायता तेजी का कारण

इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) के एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने शुक्रवार (9 मई) को क्लाइमेट रेजिलिएंस लोन प्रोग्राम के तहत पाकिस्तान को 1.4 बिलियन डॉलर (करीब ₹12 हजार करोड़) का नया लोन दे दिया।

साथ ही, एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी (EFF) के तहत मिल रहे 7 बिलियन डॉलर (करीब ₹60 हजार करोड़) की मदद की पहली समीक्षा को भी मंजूरी दे दी। इससे पाकिस्तान को अगली किस्त के 1 बिलियन डॉलर (करीब ₹8,542 करोड़) मिलेंगे।

इस रिव्यू अप्रूवल से 7 बिलियन डॉलर के सहायता प्रोग्राम के तहत कुल 2 बिलियन डॉलर का डिस्बर्समेंट हो गया है। रेजिलिएंस लोन से पाकिस्तान को तत्काल कोई राशि नहीं मिलेगी।

भारतीय बाजार में भी साल की सबसे बड़ी तेजी

सीजफायर की घोषणा के बाद आज 12 मई को सेंसेक्स करीब 2300 अंक (2.90%) चढ़कर 81,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स की ये साल की सबसे बड़ी तेजी है। इससे पहले सेंसेक्स 15 अप्रैल को 1,577 पॉइंट या 2.10% चढ़ा था।

सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी है। अडाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक सहित 17 शेयर्स 4.5% तक ऊपर हैं। जबकि अकेला सनफार्मा 5.5% गिरा है।

निफ्टी में भी करीब 700 अंक (2.86%) की तेजी है। ये 24,700 के स्तर पर है। वहीं NSE के निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 4.71%, मेटल में 3.40%, सरकारी बैंक में 2.88%, प्राइवेट बैंक में 2.84%, IT में 2.39% और ऑटो में 2.33% की तेजी है।

पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर भारत ने एयरस्ट्राइक की थी

भारत ने 7 मई को रात करीब 1 बजे पाकिस्तान के 7 शहरों के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। तीनों सेना ने मिलकर पाकिस्तान पर की गई इस स्ट्राइक को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है।

ये नाम उन महिलाओं को समर्पित है, जिनके पतियों की पहलगाम में 22 अप्रैल को धर्म पूछने के बाद आतंकियों ने हत्या कर दी थी। भारत की ये जवाबी कार्रवाई पहलगाम हमले के 15 दिन बाद की गई है। पहलगाम हमले में आतंकियों ने 26 लोगों को मार दिया था।

एयरस्ट्राइक के बाद लाहौर में तीन विस्फोट

एयरस्ट्राइक के बाद आज पाकिस्तान में लाहौर के वाल्टन रोड पर एक के बाद एक तीन धमाके हुए, जिससे लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। ARY न्यूज ने पुलिस के हवाले से ये जानकारी दी। ये धमाके गुलबर्ग के आसपास हुए, जो लाहौर के संवेदनशील जिलों में से एक है।

जियो पॉलिटिकल टेंशन का भारतीय बाजार पर ज्यादा असर नहीं

एयरस्ट्राइक के बाद भारत-पाक के बीच बनी जियो पॉलिटिकल टेंशन का भारतीय बाजार पर ज्यादा असर नहीं दिख रहा है। हफ्ते के चौथे कारोबार दिन गुरुवार 8 मई को सेंसेक्स 412 अंक गिरकर 80,335 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 141 अंक नीचे 24,274 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 गिरकर बंद हु​​​​​​ए। जोमैटो का शेयर 3.97% गिरा है। महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, मारुति और टाटा स्टील के शेयर 3.5% तक नीचे बंद हुए। वहीं, HCL, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और टाइटन ऊपर बंद हुए।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 45 में गिरावट रही। NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में रियल्टी 2.47%, मेटल 2.09%, हेल्थकेयर 1.95%, ऑटो 1.90%, फार्मा 1.62% और सरकारी बैंकिंग इंडेक्स 1.35% गिरकर बंद हुए। IT और मीडिया में मामूली तेजी

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top