Last Updated on May 12, 2025 11:43, AM by
Top 4 Intraday Stocks: भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम और अमेरिका-चीन की ट्रेड डील से बाजार में तूफानी तेजी दिख रही है। निफ्टी करीब 700 तो बैंक निफ्टी 1600 प्वाइंट दौड़ा। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी जोरदार उछाल दिख रहा है। वहीं डर का इंडेक्स INDIA VIX करीब 17% फिसल गया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने विप्रो पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने एसबीआई पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए एचडीएफसी लाइफ पर दांव लगाया। जबकि सनी अग्रवाल ने अंबर एंटरप्राइजेज पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Wipro
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने Wipro के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मई की एक्सपायरी वाली 250 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 6.90 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 12 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 3.5 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः SBI Future
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने SBI में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि SBI में 783 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 795/820 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 770 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः HDFC Life
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने HDFC Life पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि HDFC Life में 734 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 758 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 722 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः – Amber Enterprises
SBI Securities के सनी अग्रवाल ने मिडकैप सेगमेंट से Amber Enterprises का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Amber Enterprises के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 6136 स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में 7200 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।