Markets

Bitcoin ने पार किया 100,000 डॉलर का स्तर, Altcoins में भी जबरदस्त उछाल

Bitcoin ने पार किया 100,000 डॉलर का स्तर, Altcoins में भी जबरदस्त उछाल

Last Updated on May 11, 2025 9:50, AM by

Bitcoin: क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में एक बार फिर बड़ा धमाका हुआ है। बिटकॉइन ने $100,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर पार करते हुए नई ऊंचाइयों को छू लिया है। CoinMarketCap के अनुसार बीते 24 घंटों में बिटकॉइन की कीमत 4% बढ़कर $102,901.46 के आसपास पहुंच गई है। पिछले पांच दिनों में इसमें 8.87% की तेजी आई है, जबकि एक महीने में यह लगभग 37.20% उछला है।

बिटकॉइन की इस तेजी के साथ ही इसका मार्केट कैपिटल $2 ट्रिलियन से अधिक हो गया है, जिससे यह दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी एसेट बन गई है। इसने Amazon को भी पीछे छोड़ दिया है।

मार्केट में पॉजिटिव माहौल

 

CoinSwitch के को-फाउंडर आशीष सिंघल ने कहा कि बिटकॉइन की यह मजबूती, $100,000 का आंकड़ा पार करना, वैश्विक नीति बदलावों, संस्थागत भरोसे और आर्थिक अनुकूल परिस्थितियों का नतीजा है। उन्होंने बताया कि अमेरिका-यूके और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड एग्रीमेंट पर हो रही बातचीत और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की स्थिर ब्याज दरों से मार्केट में सकारात्मकता बढ़ी है, जिसका सीधा फायदा बिटकॉइन जैसे डिजिटल एसेट को मिला है।

उन्होंने यह भी बताया कि इस साल की शुरुआत में अमेरिका सरकार ने Strategic Bitcoin Reserve की घोषणा की थी, जो यह संकेत देता है कि अब डिजिटल संपत्तियों को सरकारें भी गंभीरता से लेने लगी हैं।

अब शायद बीते वक्त हो गया $100k के नीचे खरीदने का मौका

CIFDAQ के फाउंडर हिमांशु मराड़िया का कहना है कि यह तेजी बिटकॉइन के बुल रन के दूसरे चरण की शुरुआत है और अब शायद $100,000 से नीचे बिटकॉइन खरीदने का मौका खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि इस तेजी से यह भी साबित होता है कि क्रिप्टो मार्केट अब एक मैच्योर और मेनस्ट्रीम की एसेट क्लास बनता जा रहा है।

Altcoins भी दौड़ में शामिल

बिटकॉइन की इस रैली के साथ-साथ Altcoins (अन्य क्रिप्टोकरेंसी) में भी जोरदार उछाल देखा गया है। CoinDCX के अनुसार Ethereum $2,200 के मुख्य रेसिस्टेंस स्तर को पार कर चुका है, जिसमें 20% की बढ़त आई है, जबकि Solana की कीमत $160 से ऊपर पहुंच गई है।

इसके अलावा Vittuals Protocol में 40% की तेजी, Brett में 37%, Pepe में 30%, Story में 27.5%, और Uniswap, OFFICIAL TRUMP और Ethena में भी 25% से ज्यादा की उछाल देखी गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top