Uncategorized

भारत-पाक तनाव में महंगाई से बचने पैसे सुरक्षित रखना जरूरी: इमरजेंसी फंड से लेकर इंश्योरेंस तक, 5 पॉइंट्स में जानें कैसे करें तैयारी

भारत-पाक तनाव में महंगाई से बचने पैसे सुरक्षित रखना जरूरी:  इमरजेंसी फंड से लेकर इंश्योरेंस तक, 5 पॉइंट्स में जानें कैसे करें तैयारी

Last Updated on May 11, 2025 8:40, AM by

 

नई दिल्ली6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इमेज AI जनरेटेड है।

भारत पाकिस्तान में तनाव के बीच जंग के हालात बनने की सम्भावना हो सकती है। ऐसे में महंगाई बढ़ने पर पर आपकी फाइनेंशियल स्टेबिलिटी भी खतरे में आ सकती है।

 

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, महंगाई बढ़ना, नौकरी या बिजनेस इनकम पर असर जैसी चुनौतियों के बीच इन 5 स्टेप्स के जरिए आप अपने फाइनेंस को मजबूत बना सकते हैं।

1. इमरजेंसी फंड को प्राथमिकता दें

तनाव के दौर में 6 से 12 महीने के जरूरी खर्चों को कवर करने वाला इमरजेंसी फंड जरूर बनाएं। इसके घर के महीने भर के जरूरी खर्च (किराया, बिजली, गैस, राशन, स्कूल फीस) को कैलकुलेट करें और कम से कम 6 महीने की बचत जमा करें।

कैसे करें? महीने की सेविंग्स का एक हिस्सा सीधे सेविंग अकाउंट या FD में जमा करें। महंगाई के दौर में यह फंड आपकी जेब पर दबाव कम करेगा।

2. इंश्योरेंस पॉलिसी में युद्ध या दंगा कवर चेक करें

पनी हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में चेक करें कि क्या वे ‘युद्ध, आतंकवाद या दंगा’ जैसी स्थितियों को कवर करती हैं या नहीं। ज्यादातर पॉलिसीज में यह एक्सक्लूडेड होता है, लेकिन कुछ खास प्लान्स में यह ऐड-ऑन हो सकता है।

इसके साथ ही परिवार को अपने सभी इन्वेस्टमेंट्स और इंश्योरेंस के बारे में जानकारी जरूर दें। ताकि किसी भी इमरजेंसी में वे इसका उपयोग कर सकें

3 जरूरी सामान का स्टॉक बनाएं

तनाव बढ़ने पर पैनिक ना करें। महंगाई से बचने के लिए आप स्मार्ट खरीदारी का विकल्प चुन सकते हैं। दाल, चावल, आटा, तेल, डिटर्जेंट, और दवाइयों का स्टॉक धीरे-धीरे बढ़ाएं। बड़े पैकेट (5kg चावल) खरीदें—छोटे पैक से 10-15% सेविंग हो सकती है।

4 गोल्ड और डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाएं

तनाव के हालात में अपने निवेश को डायवर्सिफाइड रखें। इसके लिए गोल्ड निवेश का बेहतर विकल्प हो सकता है। डिजिटल गोल्ड या सोने के ETF में निवेश करें।

इसके साथ ही बाजार के उतार-चढ़ाव में घबराकर निवेश बंद न करें। SIP जारी रखें, यह वॉलैटिलिटी को कम करता है। हिस्टोरिकल डेटा बताता है कि बाजार कुछ समय में फिर रिकवर करते हैं।

5 सबसे जरूरी, किसी भी स्थिति में पैनिक ना करें

सोशल मीडिया के ‘फेक न्यूज’ से बचें, सरकारी वेबसाइटें (PIB, RBI) और विश्वसनीय न्यूज चैनलों से अपडेट लें। शेयर बाजार में अफवाहों पर पैसा न लगाएं एक्सपर्ट्स की सलाह मान कर फैसले लें।

सीमा पर तनाव होने पर तैयारी ही आपकी सबसे बड़ी ताकत है। छोटे-छोटे कदम आपको न केवल महंगाई से बचाएंगे, बल्कि भविष्य के लिए वित्तीय सुरक्षा भी देंगे

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top