Markets

Yes Bank के शेयरों में 8% की उछाल, तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा भाव, इस कारण से आई तेजी

Yes Bank के शेयरों में 8% की उछाल, तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा भाव, इस कारण से आई तेजी

Last Updated on May 10, 2025 9:40, AM by

Yes Bank Shares: यस बैंक के शेयरों में आज 9 मई को जबरदस्त उछाल देखने को मिला। शेयर का भाव 8% तक बढ़कर अपने तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। यह तेजी एक मीडिया रिपोर्ट्स के बाद आई जिसमें बताया गया है कि यस बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बोर्ड आज अलग-अलग बैठक कर रहे हैं ताकि जापानी बैंक सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) को हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा सके।

इससे पहले मनीकंट्रोल ने एक रिपोर्ट में बताया था कि SMBC और यस बैंक के बीच हिस्सेदारी खरीदने की बातचीत 2024 में शुरू हुई थी। अब जापानी कंपनी फिर से इस डील को लेकर सक्रिय हो गई है और बैंक में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदने की योजना बना रही है।

SBI के पास फिलहाल यस बैंक में 23.97% की हिस्सेदारी है और वह अपनी 20% तक की हिस्सेदारी SMBC को बेच सकता है। मनीकंट्रोल को यह भी पता चला है, SMBC नए इक्विटी निवेश के रूप में यस बैंक में 6–7% ताजा पूंजी निवेश कर सकता है और अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 51% तक ले जाने के लिए ओपन ऑफर भी ला सकता है।

 

यस बैंक के दूसरे निवेशकों की बात करें तो, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक की कुल हिस्सेदारी 7.36% है। वहीं प्राइवेट इक्विटी फर्म एडवेंट इंटरनेशनल के पास 9.2% और कार्लाइल ग्रुप के पास 6.84% हिस्सेदारी है। वहीं भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास 3.98% हिस्सेदारी है।

इस मामले से वाकिफ एक सीनियर अधिकारी ने मनीकंट्रोल को बताया, “SMBC से प्रस्तावित शर्तों पर सहमति मिलते ही यह डील रेगुलेटरी अप्रूवल के लिए भेजी जाएगी। अगर जापानी कंपनी शेयरहोल्डिंग और वोटिंग अधिकारों से संबंधित भारतीय नियमों को मान लेती है, तो इस वित्त वर्ष के अंत तक समझौता हो सकता है।”

NSE पर दोपहर 1.30 बजे के करीब, यस बैंक के शेयर 6.8 फीसदी की तेजी के साथ 19.47 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में बैंक के शेयरों में करीब 14 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि इस साल अब तक इस शेयर का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top